
1 अक्टूबर से बदल रहे हैं ये नियम, जानिए कैसे आएगी आफत और कैसे मिलेगी राहत
नई दिल्ली। एक अक्टूबर 2018 से देश में बड़ा बदलाव होने वाला है। इन बदलावों का असर हर खास और आम आदमी पर पड़ेगा। इन बदलाव से कई मामलों में आपको फायदा होगा तो कहीं पर आपको नुकसान भी उठाना पड़ेगा। आइए आपको बताते हैं कि 1 अक्टूबर से कौन से बदलाव हो रहे हैं और इनका आपके जीवन पर कैसे असर पड़ेगा...
छोटी बचत पर मिलेगा ज्यादा ब्याज: यदि आप एनएससी और पब्लिक प्रोविडेंट फंड जैसी छोटी बचत योजनाओं में निवेश कर रखा है तो एक अक्टूबर से आपको फायदा ही फायदा होगा। सरकार ने अक्टूबर से दिसंबर तिमाही के लिए छोटी बचत योजनाओं के लिए ब्याज दर 0.30 से 0.40 फीसदी तक बढ़ा दिया है। इस अवधि के दौरान आपकी ओर से किए गए निवेश पर ज्यादा मुनाफा होगा।
देनी पड़ सकती है ज्यादा ईएमआई: यदि आपने देश के दूसरे सबसे बड़े सरकारी बैंक पंजाब नेशनल बैंक (पीएनबी) से लोन ले रखा है या लेने की सोच रहे हैं तो 1 अक्टूबर के बाद से आपकी ईएमआई बढ़ सकती है। दरअसल पीएनबी ने छोटी और लंबी दोनों अवधियों के लिए MCLR दरों में बढ़ोतरी कर दी है। ये नई दरें एक अक्टूबर से लागू हो जाएंगी। एेसे में साफ है कि नया लोन लेने वालों को ज्यादा ईएमआई देनी पड़ेगी। इसके अलावा जिन लोगों ने MCLR पर आधारित लोन ले रखा है, उनकी ईएमआई में भी बढ़ोतरी हो सकती है। इसके अलावा अमरीका के सेंट्रल बैंक फेडरल रिजर्व की ओर से ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बाद संभावना जताई जा रही है कि 4 और 5 अक्टूबर को होने वाली बैठक में आरबीआई भी ब्याज दर बढ़ा सकता है। यदि एेसा होता है तो सभी बैंकों की ब्याज दर में बढ़ोतरी होगी और आपकी ईएमआई बढ़ सकती है।
जेब काटेगी सीएनजी-पीएनजी: पेट्रोलियम मंत्रालय ने एक अक्टूबर से नेचुरल गैस की कीमतों में बढ़ोतरी की घोषणा की है। मंत्रालय ने नेचुरल गैस की मौजूदा दरों को 3.06 डॉलर प्रति 10 लाख ब्रिटिश थर्मल यूनिट (एमएमबीटीयू) से बढ़ाकर 3.36 डॉलर प्रति एमएमबीटीयू कर दिया है। इससे सीएनजी और पीएनजी की कीमतों में बढ़ोतरी होना तय है। पेट्रोलियम मंत्रालय की ओर से नेचुरल गैस की कीमतों में तीन साल में दूसरी बार बढ़ोतरी की गई है।
साईं भक्तों के लिए खुशखबरी: यदि आप साईं बाबा के भक्त हैं तो आपके लिए खुशखबरी है। यदि आपने शिर्डी घूमने का कार्यक्रम बना रखा है तो 1 अक्टूबर से आप दिल्ली से सीधे विमान के जरिए शिर्डी जा सकते हैं। एक अक्टूबर से दिल्ली से शिर्डी के बीच स्पाइस जेट की डायरेक्ट फ्लाइट शुरू हो जाएगी। इस फ्लाइट के शुरू होने का बाद आप दिल्ली से करीब दो घंटे में शिर्डी पहुंच जाएंगे। स्पाइसजेट की यह फ्लाइट दिल्ली से दोपहर 12.35 बजे निकलेगी और दोपहर 2.35 पर शिर्डी पहुंच जाएगी।
महंगा हो जाएगा हवाई टिकट कैंसिल कराना: यदि आप हवाई जहाज का टिकट बुक करा रखा है और इसे एक अक्टूबर के बाद कैंसिल कराने जा रहे हैं तो यहां आपकी जेब ज्यादा कट जाएगी। दरअसल एक अक्टूबर के बाद हवाई जहाज की टिकट कैंसिल कराने पर वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) के रूप में दिया गया पैसा वापस नहीं होगा। स्पाइस जेट और विस्तारा एयरलाइन ने इस नियम को लागू करने की तैयारी कर ली है, जबकि एयर एशिया और गो एयर ने यात्रियों को पूरी जीएसटी रिफंड देने की बात कही है।
ऑनलाइन शॉपिंग हो सकती है महंगी: यदि आप ऑनलाइन करने के शौकीन हैं तो एक अक्टूबर से आपको ज्यादा भुगतान करना पड़ सकता है। दरअसल, एक अक्टूबर से र्इ-काॅमर्स कंपनियों को नर्इ जीएसटी के तहत टैक्स कलेक्टेड एट सोर्स (टीसीएस) वसूलने के लिए उन सभी राज्यों में रजिस्ट्रेशन कराना होगा, जहां उनके स्पलायर हैं। साथ ही विदेशी कंपनियों को इस रजिस्ट्रेशन को कराने के लिए एक एजेंट नियुक्त करना होगा। इस नियम के लागू होने के बाद ई-कॉमर्स कंपनियों को 1 फीसदी टीसीएस देना होगा। एेसे में इस टैक्स के लागू होने के बाद ऑनलाइन शॉपिंग महंगी हो सकती है।
Updated on:
01 Oct 2018 03:32 pm
Published on:
30 Sept 2018 01:28 pm
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
