22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

इस शख्स ने रेलवे को कोर्ट में घसीट कर वसूली अपनी रकम, 1855 रुपए की टिकट के बदले देने पड़े 11,855 रुपए

रेलवे का टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड हासिल करना कितना मुश्किल हैं। इसका पता आपको इस खबर को पढ़ने के बाद लग जाएगा

2 min read
Google source verification
railway

इस शख्स ने रेलवे को कोर्ट में घसीट कर वसूली अपनी रकम, 1855 रुपए की टिकट के बदले देने पड़े 11,855 रुपए

नई दिल्ली। रेलवे का टिकट कैंसिल कराने पर रिफंड हासिल करना कितना मुश्किल हैं। इसका पता आपको इस खबर को पढ़ने के बाद लग जाएगा। मुंबई के एक यात्री को अपना टिकट कैंसिल होने के बाद रिफंड वापिस पाने के लिए चार साल तक IRCTC खिलाफ कोर्ट में केस लड़ना पड़ा। मुंबई की एक कंज्यूमर कोर्ट ने रेलवे टिकट कैंसिल मामले में फैसला सुनाते हुए यात्री को रिफंड वापिस करने का आदेश दिया है। करीब चार साल बाद इस मामले में अदालत ने अपना फैसला सुनाया है। कोर्ट के आदेश के बाद इस शख्स को 1855 रुपए की टिकट के बदले पूरे 11,855 रुपए देने पड़े…

ये था मामला

दरअसल, मुंबई के रहने वाले अनिरूद्ध शेमबावानेकर ने अप्रैल 2014 में हावड़ा मुंबई मेल में अपनी पत्नी और बच्चे का टिकट बुक किया। ये लोग जबलपुर से मुंबई जून 2014 में यात्रा करना चाहते थे। बाद में किसी कारण से रेलवे ने इस ट्रेन को कैंसिल कर दिया। इसके बाद उन्होंने जबलपुर से नागपुर के लिए ट्रेन की टिकट करवाई और यहां से मुंबई के लिए फ्लाइट की टिकट बुक की। रेलवे द्वारा अनिरूद्ध शेमबावानेकर का टिकट कैंसिल कर देने के बाद उनका रिफंड वापिस नहीं किया. वो भी हजारों यात्रियों की तरह अपने टिकट के रिफंड का इंतजार कर रहे थे।

ऐसे वापस मिला रुपया

अक्टूबर 2014 में अनिरूद्ध शेमबावानेकर ने इसकी शिकायत IRCTC में दर्ज करवाई। IRCTC ने रिफंड वापिस नहीं करने के पीछे TDR फाइल नहीं किया गया है। TDR फाइल करने की डेडलाइन 72 घंटे होती है। इसके अलावा IRCTC ने उनको यह भी कहा कि रेलवे ने खुद ट्रेन कैंसिल की थी इसलिए उनको रिफंड मिल गया होगा। इसके बाद उन्होंने कोर्ट का रुख किया। शेमबावानेकर ने दक्षिण मुंबई के कंज्यूमर कोर्ट में IRCTC के खिलाफ केस फाइल कर दिया। कोर्ट ने अब इस मामले में चार साल बाद फैसला सुनाते हुए कहा है कि रेलवे ने खुद ट्रेन को कैंसिल किया है। इसलिए उनको IRCTC से ऑटोमैटिक रिफंड मिल जाना चाहिए था । कोर्ट ने कहा कि IRCTC शेमबावानेकर को टिकट की कीमत 1855 रुपये देगी। इसके अलावा 7500 रुपये मानिसक तौर पर परेशान होने और 2500 रुपये केस खर्च रूप में दिए जाएं। इस तरह शेमबावानेकर कुल 11,855 रुपये मिले।