20 जनवरी 2026,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

कपड़ों से नहीं आएगी दुर्गंध, सूखने में भी बचेगा समय

कपड़ों से आ रही दुर्गंध को अब पानी और ड्रम का इस्तेमाल किए बिना दूर किया जा सकता है। साथ ही, धोने के बाद कपड़ों में बचा पानी निचोड़कर उन्हे जल्द सूखाया भी जा सकेगा। घर के काम करते वक्त मेहन्त कम हो, समय एवं उर्जा में बचत हो, यह इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लायन्सेस की सोच है।

2 min read
Google source verification
कपड़ों से नहीं आएगी दुर्गंध, सूखने में भी बचेगा समय

कपड़ों से नहीं आएगी दुर्गंध, सूखने में भी बचेगा समय

Utility News : कपड़ों से आ रही दुर्गंध को अब पानी और ड्रम का इस्तेमाल किए बिना दूर किया जा सकता है। साथ ही, धोने के बाद कपड़ों में बचा पानी निचोड़कर उन्हे जल्द सूखाया भी जा सकेगा। घर के काम करते वक्त मेहन्त कम हो, समय एवं उर्जा में बचत हो, यह इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लायन्सेस की सोच है। नई तकनीक के कारण ऊर्जा, पानी और डिटरजेंट पाउडर की मात्रा में भी बचत की जा सकेगी। कंपनी के उत्पाद पानी को प्रदूषित होने से बचाते है और पृथ्वी के संसाधनों को बरबाद किए बिना कार्यक्षमता से इस्तेमाल कर अपने वैश्विक दायित्व को निभाते है। Equator Advanced Appliances के संस्थापक अतुल वीर का कहना है कि मांग तथा आपूर्ति के बीच की दरार भरने के लिए हमने ग्राहकों कि जरुरतों को जानकर संशोधन एवं निरीक्षण कर अपना हर उत्पाद बनाया हैं। विश्व के विभिन्न देशों के बाजारों में अपने उत्पाद बेचते वक्त हम उस जगह के अनुकूल उत्पाद तैयार करते हैं। टॉप लोड मशीन कि जो श्रेणी हम लेकर आए है, वो फील फ्रेश आलवेज थीम के अनुसार डिजाइन किए गए है।

ग्राहकों की कठिनाइयों को सुलझाने वाला तंत्र

सर्दी के दिनों में सफाई, कपड़ों का सूखापन, हर धुलाई के बाद ‘फील गूड फ्रेशनेस’ मुद्दों को ध्यान में रखकर देखेंगे तो हमारे उत्पाद आप को सर्वोत्तम सेवा देते हैं। हमारे हर नए उत्पाद में ग्राहकों की कठिनाइयों को सुलझाने वाला तंत्र, फीचर्स उपलब्ध कराने के लिए हम अविरत संशोधन करते रहते हैं। सन 1991 में स्थापिक कंपनी अमरीका के टेक्सास में ह्युस्टन शहर में स्थित है और उत्तर अमरीका, यूरोप, यूएई तथा दक्षिण-पूर्वी एशिया में अपना कारोबार करती है। कंपनी लॉन्ड्री अप्लाइन्सेस, डिश वॉशर, रेफ्रिजरेटर्स, वाइन कूलर्स, बेव्हरेज सेंटर्स, मायक्रोवेव्ह्ज, फ्रीजर्स, रेज हूड्स, कूकटॉप्स आदी अप्लायन्सेस की श्रेणी का उत्पादन करती है। इक्वेटर एडव्हान्स्ड अप्लाइयन्से ने भारतीय बाजार में नए टॉप लोड वॉशिंग मशीनों की नई श्रेणी इन्ही सभी बातों को ध्यान में रखकर उतारी है।