
मोदी सरकार की सबसे बड़ी कामयाबी, भारत के इस जेल में रहेगा विजय माल्या
नई दिल्ली। चुनावों से पहले मोदी सरकार को अब तक की सबसे बड़ी कामयाबी हाथ लगी है। आपको बता दें कि मोदी सरकार पर लगातार आरोप लगते रहे हैं कि वो भगौड़े शराब कारोबारी विजय माल्या को वापस नहीं ला सकी। लेकिन अब सरकार के इस कदम से विजय माल्या जल्द ही भारत वापस आ सकता है। विजय माल्या ने तो यहां तक कह दिया कि वो बैंकों का सारा कर्ज लौटाने को भी तैयार है। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला…
इस जेल में रहेगा विजय माल्या
दरअसल देश छोड़कर भागे शराब कारोबारी विजय माल्या को भारत प्रत्यर्पण करने के एक मामले में ब्रिटेन की एक अदालत ने भारत सरकार से मुंबई की आर्थर रोड जेल के बैरक नंबर 12 की वीडियो मांगी है, जिसमें माल्या को मुकदमे की सुनवाई के दौरान रखा जाएगा। वहीं वेस्टमिन्स्टर मजिस्ट्रेट कोर्ट में विजय माल्या ने अपने बयान में कहा है कि वो बैंकों को सभी कर्ज चुकाने के लिए तैयार है। विजय माल्या ने कहा कि उसने लगभग 14 हजार करोड़ रुपये की संपत्तियों को बेचने का प्रस्ताव दिया है। इसके पहले सभी रिपोर्ट्स को खारीज करते हुए माल्या ने बोला कि मनी लाॅन्ड्रिंग का इसमें सवाल ही नहीं खड़ा होता है। याद दिला दें कि विजय माल्या पर मनी लाॅन्ड्रिंग आैर बैंकों के पब्लिक सेक्टर बैंकों के कंसाॅर्टियम फ्राॅड करने का आरोप है।
इस तारीख तक लौटेगा माल्या
ब्रिटेन की अदालत ने भारत को इसके लिए 3 हफ्ते का समय दिया है। ब्रिटेन की अदालत यह देखना चाहती है कि जेल में प्राकृतिम रोशनी के साथ-साथ बुनियादी सुविधाएं मौजूद हैं या नहीं। माल्या के वकीलों ने कहा कि भारत सरकार के आश्वासन पर भरोसा नहीं किया जा सकता है। इसके बाद जज ने माल्या को जमानत देते हुए अगली सुनवाई के लिए 12 सितंबर की तारीख तय की है। मांगे गए वीडियो के जरिये उस जेल में बुनियादी सुविधाओं का मूल्यांकन किया जाएगा। उसी आधार पर मामले पर अब फैसला होगा।
Published on:
01 Aug 2018 08:42 am
बड़ी खबरें
View Allअर्थव्यवस्था
कारोबार
ट्रेंडिंग
