14 दिसंबर 2025,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

अगर समय से बनना चाहते हैं अमीर, तो सुबह 9 बजे से पहले करें ये 4 काम

अमीर बनना हर किसी के जीवन का सपना होता है। हर इंसान चाहता है कि वो मुकेश अंबानी, टाटा और बिड़ला जैसा पैसा कमाएं।

2 min read
Google source verification
rich people

अगर समय से बनना चाहते हैं अमीर, तो सुबह 9 बजे से पहले करें ये 4 काम

नई दिल्ली। अमीर बनना हर किसी के जीवन का सपना होता है। हर इंसान चाहता है कि वो मुकेश अंबानी, टाटा और बिड़ला जैसा पैसा कमाएं। लेकिन ऐसा सबके बस की बात नहीं। आखिर क्यों दुनिया में केवल कुछ ही लोग अपनी मनचाही मुकाम हासिल कर पाते हैं। मेहनत तो सब करते हैं लेकिन सफलता केवल कुछ ही लोगों को मिलती है। दरअसल कुछ ऐसे जरुरी काम हैं जिन्हें समय के साथ रणनिति बनाकर करना होता है। यही अंतर होता है एक सफल इंसान और असफल इंसान के बीच का। तो आइए जानते हैं कि दुनिया के अमीर सुबह 9 बजे से पहले ऐसा कौन सा काम करते हैं जो उन्हें भीड़ से अलग करता है।

सबसे जरुरी काम

सफल होन के लिए आपका स्वस्थ होना सबसे जरुरी है। क्योंकि अच्‍छे स्‍वास्‍थ्‍य का सीधा संबंध आपकी तरक्‍की से है। अधिकांश सफल लोग सुबह जल्‍द उठकर मॉनिग वॉक या एक्‍सरसाइज करते हैं। एक्‍सरसाइज के लिए यह वक्‍त सबसे उपयुक्‍त होता है। इससे आप अच्‍छा महसूस करते हैं और आपके ब्रेन के फंक्‍शन में सुधार होता है। इससे काम में आप पहले से अधिक स्‍मार्ट हो जाते हैं।

दिन भर की प्लानिंग

अक्सर देखा गया है कि अंबानी, बिड़ला जैसे सफल लोग पूरे दिन की प्लानिंग बनाकर काम करते हैं। मनोवैज्ञानिकों का कहना है कि अगर दिन की प्‍लानिंग अच्‍छी तरह कर लेते हैं तो आप उस प्‍लानिंग के क्रियान्‍वयन पर फोकस करते हैं। इससे आपका दिन काफी प्रभावी और रचनात्‍मक हो जाता है और आप करियर में सफल होते चले जाते हैं।

9 बजे से पहले करें ये

अगर आपका पूरे दिन का कार्यक्रम बिजी है तो आप सुबह के 9 बजे पहले अपना नाश्ता जरुर कर लें। इससे आपको पूरे दिन का करने की क्षमता बनी रहती है। जिससे आप थकावट महसूस नहीं करते और अपना काम अच्छी तरह से कर पाते हैं।

हमेशा नया सीखने की ललक

सफलता का सबसे बड़ा राज है कि आपमें हमेशा कुछ नया सीखने की ललक होनी चाहिए। जीवन में ऐसा कोई दौर नहीं होता जब इंसान सीख न सकें। अगर आप भी ऐसा सोचेंगे तो आप उम्र के किसी भी पड़ाव पर फेल नहीं हो सकते। केएफसी चेन के मालिक इसका सबसे बड़ा उदाहरण है। जिन्हें असली सफलता उम्र के आखिरी पड़ाव पर आकर मिली।