17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

15 दिन के इंडक्शन प्रोग्राम में होगा जुम्बा, मूवीज भी दिखाई जाएंगी

कॉलेजों ने कई नई एक्टिविटीज और ह्यूमन वैल्यूज के प्रोग्राम इंट्रोड्यूस किए, एआइसीटीई की ओर से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में इंडक्शन प्रोग्राम को मेंडेटरी किया गया है

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Aug 02, 2018

first day of college

first day of college

एक दौर में इंजीनियरिंग स्टूडेंट्स को रैगिंग से गुजरना पड़ता था, लेकिन फ्रैशर्स के लिए कॉलेजों में अब फन एलीमेंट ज्यादा हो गया है। एआइसीटीई की आेर से देशभर के इंजीनियरिंग कॉलेजों में सेशन की शुरुआत से इंडक्शन प्रोग्राम को जरूरी करने की पहल , स्टूडेंट्स को कॉलेज के माहौल में कम्फर्ट फील कराने की कोशिश होगी।

राजस्थान टेक्नीकल यूनिवर्सिटी (आरटीयू) ने २१ दिन के मेंडेटरी प्रोग्राम में थोड़ा बदलाव कर इसे 15 दिन किया है। विभिन्न कॉलेजों ने इस इंडक्शन में कई एक्टिविटीज इंट्रोड्यूस की हैं। स्टूडेंट्स को जहां फिजीकल एक्टिविटी में योगा और जुम्बा कराया जाएगा, तो वहीं यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज सिखाने के लिए ‘गांधी’, ‘निल बट्टे सन्नाटा’ और कई शॉर्ट फिल्में दिखाई जाएंगी। विभिन्न कॉलेजों ने इंडक्शन प्रोग्राम को इस तरह से डिजाइन किया है जिससे स्टूडेंट्स में न केवल ह्यूमन वैल्यूज स्ट्रॉन्ग होंगी, बल्कि डांस, ड्रामा, म्यूजिक, फोटोग्राफी और स्पोट्र्स में उनका इंटे्रस्ट भी सामने आ सकेगा। कॉलेजेज के प्रशासन का कहना है कि काउंसिल की इस पहल से स्टूडेंट्स को स्टडी का प्रैशर नहीं होगा।

फिल्मों से ह्यूमन वैल्यूज

एक कॉलेज की बीटेक फस्र्ट ईयर इंचार्ज प्रो.सुधा कल्ला का कहना है कि सुबह 8 से 2.30 बजे तक 15 दिन में स्टूडेंट्स के लिए फिजिकल एक्टिविटीज में योगा और जुम्बा तो स्पोट्र्स में विभिन्न गेम्स शामिल किए गए हैं। वहीं क्रिएटिव आट्र्स में ड्रॉइंग, पेंटिंग, वोकल, इंस्ट्रूमेंटल म्यूजिक, फोटोग्राफी, डांस, ड्रामा जैसी एक्टिविटीज होंगी। यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के तहत गांधी और शॉर्ट फिल्मों के जरिए वैल्यूज डवलप करने का प्रयास किया जाएगा। आइआइटी के एक्सपट्र्स भी स्टूडेंट्स को संबोधित करेंगे।

एक कॉलेज के प्रिंसीपल प्रो.विनय कुमार चांदना ने बताया कि इंडक्शन में स्टूडेंट्स को फन गेम्स और हर ब्रांच के सक्सेसफुल एलुमिनाई से इंटरेक्शन करवाया जाएगा। वैल्यूज सिखाने के लिए स्टूडेंट्स का वैलकम क्लास के बाहर परंपराओं के अनुसार हैंडप्रिंट्स लेकर किया गया है। एक कॉलेज की इंडक्शन कॉर्डिनेटर रेखा नायर ने बताया कि एआइसीटीई की गाइडलाइंस के मुताबिक स्टूडेंट्स की हॉबीज के लिए कई एक्टिविटीज प्लान की हैं। हिंदी मीडियम स्टूडेंट्स की हैजिटेशन दूर करने के लिए विशेष सेशन आयोजित कराए जाएंगे। यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज के लिए काउंसिल की आेर से शॉर्ट फिल्में दी गई हैं। पिछले दिनों एआइसीटीई की ओर से जयपुर में विशेषज्ञ भेजकर यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यूज पर सेशन आयोजित कराए थे। इसमें स्पीकर अजय जैन जैसे एक्सपट्र्स ने सात दिनों की वर्कशॉप में स्टूडेंट्स को डील करने के तरीके बताए।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग