5 जनवरी 2026,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पटना के इस कॉलेज से करें BTech, पिछले 5 सालों में टॉप 100 में बनाई जगह 

NIT Patna NIRF Ranking: हाल ही में भारत के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज के लिए NIRF रैंकिंग जारी हुआ था। इसमें पटना एनआईटी ने टॉप 30 के के भीतर अपने लिए स्थान बनाया। आइए, जानते हैं पिछले पांच सालों की रैंकिंग

2 min read
Google source verification
NIT Patna

NIT Patna NIRF Ranking: हाल ही में भारत के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज के लिए NIRF रैंकिंग जारी हुआ था। इसमें पटना एनआईटी ने टॉप 30 के के भीतर अपने लिए स्थान बनाया। आर्किटेक्चर श्रेणी में पटना एनआईटी ने 27वीं पोजिशन हासिल की। वहीं पिछले वर्ष 2023 में पटना एनआईटी ने 19वीं रैंक हासिल की थी। 

पिछले कई सालों से रैंकिंग में हुई वृद्धि (NIT Patna Ranking) 

वहीं इस साल पटना एनआईटी ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में अपनी रैंकिंग में थोड़ी सी वृद्धि की है। वर्ष 2023 में पटना एनआईटी की रैंकिंग 56 थी, जोकि इस वर्ष 55 हो गई है। संस्थान एनआईआरएफ इंजीनियरिंग श्रेणी में 134 अंक चढ़कर एनआईआरएफ 2023 में 56वें ​​स्थान पर पहुंच गया है। 

यह भी पढ़ें- जो दूसरों के लिए लड़ी, वो जिंदगी से हार गई: RAS Priyanka Bishnoi की कहानी

पिछले पांच सालों से पटना एनआईटी (इंजीनियरिंग) की रैंकिंग में वृद्धि देखी जा रही है। संस्थान को NIRF रैंकिंग में वर्ष 2019 में 134वीं पोजिशन मिली थी। वहीं वर्ष 2022 तक NIT Patna ने टॉप 100 में अपनी जगह बना ली। पिछले पांच वर्षों की एनआईटी रैंकिंग-

NIT पटना की रैंकिंग 

  • वर्ष 2019- 134वीं पोजिशन 
  • वर्ष 2021-  72वीं पोजिशन 
  • वर्ष 2022- 62वीं पोजिशन 
  • वर्ष 2023- 56वीं पोजिशन 
  • वर्ष 2024- 55वीं पोजिशन

यह भी पढ़ें- CBSE ने आज से शुरू किया रजिस्ट्रेशन, नोट कर लें जरूरी तारीख

आर्किटेक्चर में 19वीं रैंक (NIT Patna)

एनआईआरएफ 2023 आर्किटेक्चर श्रेणी में 19वीं रैंक प्राप्त करने के लिए, संस्थान ने शिक्षण, शिक्षण और संसाधन (टीएलआर) में 59.63 अंक, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (आरपीसी) में 59.59 अंक, स्नातक परिणाम (जीओ) में 45.84 अंक, 63.81 अंक हासिल किए। आउटरीच और समावेशिता (ओआई) में, और धारणा में 100 में से 34.67 अंक हासिल किए।

देश की छठी सबसे पुराने कॉलेजों में गिनती

वहीं वर्ष 2024 में टीएलआर 100 में से 60.91, आरपीसी 43.86, जीओ 74.16, ओआई 49.80 और धारणा 10.42 है। पटना एनआईटी (NIT Patna) ने जहां एक तरफ NIRF रैंकिंग में इतन अच्छा पोजिशन हासिल किया वहीं दूसरी ओर टाइम्स हायर एजुकेशन 2024 और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में स्थान हासिल नहीं कर सका। बता दें, पटना एनआईटी देश की छठी सबसे पुरानी इंजीनियरिंग कॉलेज है।