
NIT Patna NIRF Ranking: हाल ही में भारत के सभी विश्वविद्यालय व कॉलेज के लिए NIRF रैंकिंग जारी हुआ था। इसमें पटना एनआईटी ने टॉप 30 के के भीतर अपने लिए स्थान बनाया। आर्किटेक्चर श्रेणी में पटना एनआईटी ने 27वीं पोजिशन हासिल की। वहीं पिछले वर्ष 2023 में पटना एनआईटी ने 19वीं रैंक हासिल की थी।
वहीं इस साल पटना एनआईटी ने इंजीनियरिंग कैटेगरी में अपनी रैंकिंग में थोड़ी सी वृद्धि की है। वर्ष 2023 में पटना एनआईटी की रैंकिंग 56 थी, जोकि इस वर्ष 55 हो गई है। संस्थान एनआईआरएफ इंजीनियरिंग श्रेणी में 134 अंक चढ़कर एनआईआरएफ 2023 में 56वें स्थान पर पहुंच गया है।
पिछले पांच सालों से पटना एनआईटी (इंजीनियरिंग) की रैंकिंग में वृद्धि देखी जा रही है। संस्थान को NIRF रैंकिंग में वर्ष 2019 में 134वीं पोजिशन मिली थी। वहीं वर्ष 2022 तक NIT Patna ने टॉप 100 में अपनी जगह बना ली। पिछले पांच वर्षों की एनआईटी रैंकिंग-
एनआईआरएफ 2023 आर्किटेक्चर श्रेणी में 19वीं रैंक प्राप्त करने के लिए, संस्थान ने शिक्षण, शिक्षण और संसाधन (टीएलआर) में 59.63 अंक, अनुसंधान और व्यावसायिक अभ्यास (आरपीसी) में 59.59 अंक, स्नातक परिणाम (जीओ) में 45.84 अंक, 63.81 अंक हासिल किए। आउटरीच और समावेशिता (ओआई) में, और धारणा में 100 में से 34.67 अंक हासिल किए।
वहीं वर्ष 2024 में टीएलआर 100 में से 60.91, आरपीसी 43.86, जीओ 74.16, ओआई 49.80 और धारणा 10.42 है। पटना एनआईटी (NIT Patna) ने जहां एक तरफ NIRF रैंकिंग में इतन अच्छा पोजिशन हासिल किया वहीं दूसरी ओर टाइम्स हायर एजुकेशन 2024 और क्यूएस वर्ल्ड यूनिवर्सिटी रैंकिंग 2025 में स्थान हासिल नहीं कर सका। बता दें, पटना एनआईटी देश की छठी सबसे पुरानी इंजीनियरिंग कॉलेज है।
Published on:
19 Sept 2024 12:31 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
