
AAI Kya Hai: एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया (AAI) ने जूनियर एग्जीक्यूटिव के पद के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इस भर्ती के तहत कुल 309 पद भरे जाएंगे। इच्छुक कैंडिडेट्स आधिकारिक वेबसाइट aai.aero पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। चलिए, जानते हैं क्या है एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया और इसकी स्थापना कब हुई थी?
भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (AAI) को एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया भी कहा जाता है। भारत सरकार के नागरिक उड्डयन मंत्रालय (Ministry Of Civil Aviation) के अधीन एक संगठन है। इसकी जिम्मेदारी होती है भारत में नागरिक उड्डयन बुनियादी ढांचे के निर्माण, रखरखाव, उन्नयन और प्रबंधन करना।
एयपोर्ट अथॉरिटी का मुख्यालय दिल्ली में है। हवाई अड्डों का एकीकृत विकास, विस्तार और आधुनिकीकरण के उद्देश्य से एयरपोर्ट अथॉरिटी की स्थापना 1 अप्रैल 1955 को की गई थी।
हाल ही में एएआई ने भर्ती संबंधित एक नोटिफिकेशन जारी किया। एएआई जूनियर एग्जीक्यूटिव भर्ती 2025 के लिए आवेदन 25 अप्रैल 2025 से शुरू होंगे। अंतिम तारीख 24 मई 2025 निर्धारित की गई है। चुने गए कैंडिडेट्स को 40,000 से 1,40,000 रुपये तक की सैलरी मिलेगी। एएआई रिक्रूटमेंट के लिए आवेदन करने के लिए जीएसटी मिलाकर 1000 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।
जूनियर एग्जीक्यूटिव (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) के लिए सीबीटी मोड में टेस्ट होगी। पात्रता मानदंड को पूरा करने वाले उम्मीदवारों को सीबीटी लेने के लिए आमंत्रित किया जाएगा। उम्मीदवारों को उनके सीबीटी प्रदर्शन के आधार पर आगे की परीक्षाओं के लिए शॉर्टलिस्ट किया जाएगा, जिसमें आवेदन सत्यापन, वॉयस टेस्ट, साइकोएक्टिव पदार्थ परीक्षण, मनोवैज्ञानिक मूल्यांकन, शारीरिक चिकित्सा परीक्षा और पृष्ठभूमि सत्यापन शामिल हो सकते हैं।
Published on:
10 Apr 2025 07:22 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
