
Agniveer Indian Army(AI Image-Gemini)
Agniveer Indian Army: अग्निवीर भर्ती रैली को लेकर उत्तर प्रदेश के 13 जिलों के योग्य उम्मीदवारों के लिए अग्निवीर भर्ती रैली का आयोजन किया जा रहा है। यह रैली कल यानी 5 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रही है। जो 18 अगस्त 2025 तक अयोध्या कैंट स्थित डोगरा रेजिमेंटल ग्राउंड में आयोजित होगी। यह साल 2025 की पहली अग्निवीर रैली है, जिसमें लगभग 11,000 उम्मीदवार भाग लेंगे। इस रैली की जिम्मेदारी सेना भर्ती कार्यालय (ARO) अमेठी को सौंपी गई है। 30 जून से 10 जुलाई 2025 के बीच आयोजित हुई परीक्षा में पास उम्मीदवार इस रैली में शामिल होंगे।
इस भर्ती के माध्यम से अग्निवीर जनरल ड्यूटी (GD), क्लर्क/एसकेटी तकनीकी पद, ट्रेड्समैन (8वीं और 10वीं पास), सिपाही नर्सिंग असिस्टेंट, नर्सिंग असिस्टेंट वेटरनरी, सिपाही फार्मा के पद भरे जाएंगे।
इस भर्ती में अमेठी, रायबरेली, कौशांबी, प्रतापगढ़, अयोध्या, सिद्धार्थ नगर, प्रयागराज, सुल्तानपुर, बस्ती, अंबेडकर नगर, महाराजगंज, संत कबीर नगर और कुशीनगर जिलों के उम्मीदवार भाग लेंगे। सभी योग्य उम्मीदवारों को 28 जुलाई 2025 को उनके रजिस्टर्ड ईमेल पर एडमिट कार्ड भेजे जा चुके हैं। रैली में भाग लेने वाले अभ्यर्थियों को शारीरिक दक्षता परीक्षण (PFT), शारीरिक माप परीक्षण (PMT) और अनुकूलन परीक्षा देना होगा।
पुरुष अभ्यर्थियों के लिए जरुरी नियम की बात करें तो उन्हें 1.6 किमी दौड़, पुल-अप्स, 9 फीट की गड्ढा कूद, जिग-जैग बैलेंस में भाग लेना होगा। वहीं महिला अभ्यर्थियों के लिए 1.6 किमी दौड़, 10 फीट लंबी कूद, फीट ऊंची कूद तय किया गया है।
सभी उम्मीदवारों को एडमिट कार्ड, आधार कार्ड और अन्य जरुरी डाक्यूमेंट्स के साथ आना अनिवार्य है। सेना ने युवाओं को दलालों से सावधान रहने और किसी भी प्रकार की धोखाधड़ी या अनुचित प्रयास न करने की चेतावनी दी है। भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह निष्पक्ष और पारदर्शी होगी। अभ्यर्थियों को दौड़ और शारीरिक परीक्षणों की पूर्व तैयारी करने, सही जूते पहनने और किसी भी प्रकार की नशीली दवा से दूर रहने की सलाह दी गई है।
Updated on:
03 Aug 2025 10:52 am
Published on:
03 Aug 2025 10:43 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
