
मेडिकल से जुड़े छात्रों के लिए एक जरुरी खबर एम्स नई दिल्ली की तरफ से आई है। एम्स नई दिल्ली ने नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट यानी (AIIMS INI CET) के लिए तारीखों का ऐलान कर दिया है। एम्स की तरफ से AIIMS INI CET जनवरी 2025 के लिए रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। MD/ MS/ M.Ch.(6years)/ DM(6years)/ MDS में प्रवेश लेने वाले छात्र ऑनलाइन माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं। अभ्यर्थी को रजिस्ट्रेशन के लिए एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर फॉर्म भरने का ऑप्शन दिया गया है।
नेशनल इम्पोर्टेंस कंबाइंड एंट्रेस टेस्ट यानी (AIIMS INI CET) की एप्लीकेशन फॉर्म भरने की अंतिम तारीख 18 अक्टूबर 2024 है। जो भी अभ्यर्थी इस परीक्षा में बैठना चाहते हैं उन्हें 18 अक्टूबर से पहले इस फॉर्म को भरना होगा।
AIIMS INI CET 2025 में आवेदन के लिए अभ्यर्थी को सबसे पहले एम्स की ऑफिशियल वेबसाइट aiimsexams.ac.in पर जाना होगा। वेबसाइट के होम पेज पर दिए गए संबंधित लिंक पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद नया पेज खुल जाएगा। नए पेज पर अभ्यर्थी को क्लिक here बटन पर क्लिक करना होगा। जिसके बाद प्रोसीड बटन पर क्लिक करके आगे बढ़ते हुए सारी जरुरी जानकारी फोटो के साथ भरनी होगी।
इसके अलावा एग्जामिनेशन यूनिक कोड (EUC) जेनरेट करने एवं फॉर्म पूर्ण करने की तारीख 26 सितंबर से 18 अक्टूबर 2024 तक रखी गई है। साथ ही एम्स की वेबसाइट अनुसार 4 नवंबर को एडमिट कार्ड जारी किया जायेगा और 10 नवंबर 2024 को परीक्षा की तिथि घोषित की गई है।
Published on:
07 Sept 2024 02:48 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
