
AIIMS INICET Date Extended
AIIMS INICET July 2023: अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS INICET जुलाई 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की डेट बढ़ा दी है। एम्स आईएनआई एसएस एंट्रेंस टेस्ट(AIIMS INICET) जुलाई 2023 के लिए अब आवेदन करने की अंतिम तिथि 7 अप्रैल, 2023 तक है। INICET PG जुलाई 2023 के लिए उम्मीदवार AIIMS की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) के जारी आधिकारिक नोटिस के अनुसार, आवेदक अस्वीकृत फोटोज में सुधार की भी 7 अप्रैल, 2023 कर सकते हैं। बता दे करेक्शन विंडो 4 अप्रैल को खोली गई थी और 7 अप्रैल, 2023 को बंद हो जाएगी। उम्मीदवार जो पीजी पाठ्यक्रमों के लिए पंजीकरण करना चाहते हैं जिसमें शामिल हैं एमडी/एमएस/एमडीएस और डीएम/एमसीएच आदि पीजी कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन कर सकते हैं।
इन कोर्सेज के लिए करें आवेदन
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) ने AIIMS INICET जुलाई 2023 के लिए लास्ट डेट बढ़कर अब 7 अप्रैल 2023 हो गयी है ऐसे में जो स्टूडेंट्स एमडी/एमएस/एमडीएस और डीएम/एमसीएच आदि पीजी कोर्स में एडमिशन लेना चाहते है वे ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस बीच, स्टूडेंट्स को ध्यान देना चाहिए कि जुलाई 2019 सत्र से पुराने मूल पंजीकरण इस सत्र के लिए मान्य नहीं होंगे। जिन लोगों ने जनवरी 2019 सत्र के लिए या पिछले सत्र के लिए अपना मूल पंजीकरण किया है, उन्हें नया मूल पंजीकरण करना आवश्यक है
यह भी पढ़ें- भारतीय सेना अग्निवीर भर्ती परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड जारी, ऐसे करें डाउनलोड
AIIMS आईएनआई सीईटी के लिए ऑनलाइन आवेदन कैसे करें ?
1. एम्स की आधिकारिक साइट aiimsexams.ac.in पर जाएं।
2. होम पेज पर उपलब्ध AIIMS INICET जुलाई 2023 लिंक पर क्लिक करें।
3. पंजीकरण विवरण दर्ज करें और सबमिट पर क्लिक करें।
4. अब, शैक्षणिक पाठ्यक्रमों पर क्लिक करें और पसंदीदा पाठ्यक्रम चुनें
5. आगे बढ़ें और पंजीकरण प्रक्रिया पूरी करें पर क्लिक करें
6. अब, पंजीकृत आईडी, पासवर्ड के साथ लॉग इन करें।
7. दस्तावेज़ अपलोड करें और शुल्क का भुगतान करें
8. भविष्य की आवश्यकता के लिए आवेदन का प्रिंट आउट लेकर सुरक्षित रखें।
Published on:
06 Apr 2023 01:42 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
