
Amazon Scholarship: प्रतिष्ठित कंपनी अमेजन ने दिल्ली में ‘करियर ऑफ द फ्यूचर’ शिखर सम्मेलन 2025 की मेजबानी की। इस कार्यक्रम के जरिए भारत के 8 राज्यों के 272 जिलों में 3 मिलियन सरकारी स्कूलों के छात्रों और 20 हजार से अधिक शिक्षकों को प्रशिक्षित किया गया। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से टियर 2 शहरों में ग्रेड 6 और उससे ऊपर के छात्रों पर ध्यान केंद्रित किया गया।
अमेजन के इस प्रोग्राम के तहत 500 मेरिट बेस्ड स्कॉलरशिप दी जाएगी। यह कार्यक्रम कंप्यूटर विज्ञान इंजीनियरिंग या संबंधित विषयों में स्नातक कार्यक्रमों में नामांकित महिला छात्रों को 500 योग्यता-आधारित छात्रवृत्तियां प्रदान कर रहा है। इस स्कॉलरशिप के तहत चार सालों में 2 लाख रुपये दिए जाएंगे।
इस पहल के जरिए अमेजन कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग या संबंधित क्षेत्रों में ग्रेजुएशन डिग्री हासिल करने वाली प्रत्येक महिला छात्रों को स्कॉलरशिप देने का काम करेगा। इससे शिक्षा के क्षेत्र में लिंग आधारित गैप को पाटने में मदद मिलेगी। अमेजन के इस पहल के पीछे डिजिटल शिक्षा का प्रचार प्रसार भी एक उद्देश्य है। साथ ही छात्रों को एआई व तकनीकी शिक्षा से अवगत कराना।
यह कार्यक्रम छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़, उड़िया और मराठी सहित सात भारतीय भाषाओं में इंटरैक्टिव, बहुभाषी शिक्षण सामग्री तक पहुंच प्रदान करता है। अमेजन के इस कार्यक्रम के तहत छात्रों को एआई, कोडिंग तकनीक, प्रोजेक्ट आधारित शिक्षा आदि के बारे में बताया जाएगा।
Updated on:
23 Jan 2025 03:36 pm
Published on:
23 Jan 2025 03:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
