8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BHU Admission: CUET यूजी रिजल्ट में देरी के बीच बीएचयू का बड़ा फैसला! नोटिस जारी कर छात्रों से मांगे आवेदन 

BHU Admission: बीएचयू ने यूजी एडमिशन के लिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इस संबंध में विश्वविद्यालय ने नोटिस जारी किया है। यहां देखें

2 min read
Google source verification
BHU Admission

BHU Admission: बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) ने शैक्षणिक सत्र 2024-25 के लिए सीयूईटी यूजी के जरिए रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया शुरू कर दी है। हालांकि, बीएचयू को केंद्रीय प्रवेश समिति ने कहा है कि आवेदक सीयूईटी यूजी परिणाम की घोषणा के बाद रजिस्ट्रेशन के फीस का भुगतान कर सकेंगे और साथ ही विषय वरीयता भर सकेंगे। ऐसे छात्र जो सीयूईटी यूजी परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइटbhu.ac.inपर जाकर अप्लाई कर सकते हैं।

सूचना बुलेटिन जारी कर छात्रों को दी जानकारी (BHU Admission)

बीएचयू ने अपने आधिकारिक वेबसाइट पर रजिस्ट्रेशन फॉर्म के साथ साथ बीएचयू यूजी सूचना बुलेटिन 2024 भी जारी किया है। इस सूचना बुलेटिन में कार्यक्रमों के साथ-साथ, पात्रता, आरक्षण और उपलब्ध विषयों के अलावा शुल्क की जानकारी दी गई है। बीएचयू यूजी कार्यक्रमों के लिए रजिस्ट्रेशन की अंतिम तारीख 5 अगस्त है।

यह भी पढ़ें- Shocking! गुजरात की एक छात्रा 12वीं में हो गई थी फेल, अब NEET UG में हासिल किए इतने नंबर

बीएचयू ने नोटिस में क्या कहा (BHU Notice)

बीएचयू ने अपने आधिकारिकनोटिसमें कहा कि सभी यूजी कार्यक्रमों में दाखिले के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए ऑनलाइन पोर्टल खोल दिए गए हैं। आवेदन करने की अंतिम तारीख 5 अगस्त निर्धारित की गई है, जिसके बाद रजिस्ट्रेशन स्वीकार नहीं किया जाएगा। बीएचयू ने आगे कहा कि छात्र रजिस्ट्रेशन करके अपनी जानकारी दर्ज कर सकते हैं। वहीं विषय का चयन CUET UG Resultके बाद भी किया जा सकता है। साथ ही आवेदन शुल्क भी रिजल्ट जारी होने के बाद जमा किया जा सकता है।

यह भी पढ़ें- IPS Salary: आईपीएस रैंक के अधिकारी की कितनी होती है सैलरी? साथ ही मिलती है ये सुविधाएं

कुल कितनी सीटें हैं? (BHU Admission)

बीएचयू मेन कैंपस और इससे जुड़े अन्य संकायों में यूजी की कुल 7712 सीटें हैं। इसके अलावा मुख्य परिसर, संबद्ध महाविद्यालयों और महिला महाविद्यालय में कुल 1182 सशुल्क सीटें उपलब्ध हैं। एडमिशन प्रक्रिया (BHU Admission Process) में किसी भी प्रकार की दिक्कतें आने पर admission.help@bhu.ac.in के माध्यम से विश्वविद्यालय से मदद मांग सकते हैं।