27 दिसंबर 2025,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

AMU Latest Update: यूजी और पीजी कोर्सेज के लिए फाइनल ईयर एग्जाम्स 5 अगस्त से होंगे शुरू

AMU Latest Update: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए फाइनल ईयर एग्जाम्स का शेड्यूल बना लिया है। यूनिवर्सिटी के अलग-अलग फैकल्टीज

less than 1 minute read
Google source verification
Aligarh Muslim University

Aligarh Muslim University

AMU Latest Update: अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी ने यूजी और पीजी कोर्सेस के लिए फाइनल ईयर एग्जाम्स का शेड्यूल बना लिया है। यूनिवर्सिटी के अलग-अलग फैकल्टीज के डीन्स, संबद्ध कॉलेजों के प्रिंसिपल्स ने मिलकर विवि के वीसी प्रो. तारिक मंसूर की अध्यक्षता में हुई बैठक में इस पर फैसला किया है।

बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, यूनिवर्सिटी अपने विभिन्न अंडरग्रेजुएट (UG) और पोस्ट ग्रेजुएट (PG) कोर्सेस के लिए फाइनल ईयर एग्जाम्स 5 अगस्त 2020 से शुरू करेगी।

वायवा फॉर्मेट में होगी परीक्षा
यूनिवर्सिटी मौजूदा सत्र में यूजी व पीजी कोर्सेस के लिए 70 फीसदी अंकों की परीक्षा पहले ही आयोजित कर चुकी है। अब सिर्फ 30 फीसदी अंकों की परीक्षा आयोजित करना बाकी है। इन 30 फीसदी अंकों के लिए परीक्षा वायवा फॉर्मेट में ली जाएगी। यह वायवा ऑनलाइन मोड पर लिया जाएगा। देश में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के मद्देनजर भारत सरकार द्वारा सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर जारी दिशानिर्देश के तहत यूनिवर्सिटी ने यह फैसला किया है।

जल्द ही शुरू होगा नया सत्र
बैठक में फाइनल ईयर एग्जाम्स के अलावा नया शैक्षणिक सत्र 2020-21 शुरू करने को लेकर भी चर्चा हुई। जल्द ही ऑनलाइन क्लासेज के साथ नये सत्र की शुरुआत भी कर दी जाएगी।