
Opportunities In Artificial Intelligence: टेक्नोलॉजी के साथ-साथ इंडस्ट्री और उसके साथ ही उसी के अनुसार शिक्षा में भी तेजी से बदलाव आ रहे हैं। इंडस्ट्री को ध्यान में रखते हुए शिक्षा दी जा रही है। उच्च शिक्षा संस्थानों में अब स्किल बेस्ड कोर्स पर ज्यादा ध्यान दिया जा रहा है। जिससे कॉलेज या यूनिवर्सिटी से निकलने के बाद छात्र इंडस्ट्री के लिए बेहतर तरीके से तैयार हो सके। साल 2025 में कुछ ऐसे सेक्टर हैं, जिसमें नौकरियों की डिमांड रहने वाली है। ऐसे ही कुछ कोर्सों के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं।
आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(Artificial Intelligence) दुनिया भर में तेजी से आगे बढ़ रहा है। किसी भी काम को बेहतर तरीके से करने में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस एक अहम भूमिका निभा रहा है। जिस कारण से यह टेक्नोलॉजी का कई सेक्टर में प्रयोग किया जा रहा है। जिस कारण से इस फील्ड में नौकरी के भी ढ़ेर सारे अवसर हैं। इस साल आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस(AI) हजारों या लाखों युवाओं को बेहतर नौकरी देने के अवसर प्रदान कर सकती है।
यह खबर भी पढ़ें:-ये है भारत का सबसे बुद्धिमान राज्य
हेल्थकेयर सेक्टर भी पिछले कुछ सालों में तेजी के साथ आगे बढ़ रहा है। खासकर कोरोना के बाद से लोगों में हेल्थ को लेकर एक जागरूकता आई है। इसके बाद हेल्थ सेक्टर में नौकरियों के कई अवसर पैदा हुए हैं। पैरामेडिकल स्टाफ, नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ मनोचिकित्सक की भी डिमांड पिछले कुछ सालों में बढ़ी है। इसलिए यह सेक्टर भी 2025 में युवाओं के लिए बेहतरीन और कई अवसर लेकर आएगी।
यह खबर भी पढ़ें:-IAS-IPS की फैक्ट्री है राजस्थान का ये गांव, जानिए क्या है इसका राज
डाटा साइंस(Data Science) का मतलब होता है, बड़े से बड़े डेटा में से कोई काम की जानकारी या दूसरे काम का डेटा निकाला जा सके। आज के समय में डाटा बहुत ही महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है। इसलिए इस फील्ड में भी नौकरी की बहुत अधिक संभावना है। खासकर जो युवा टेक्नोलॉजी को पढ़ रहे हैं, उनके लिए संभावना बहुत अधिक बढ़ जाती है।
Published on:
04 Jan 2025 12:54 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
