scriptDIAT, पुणे में लें PG Courses में एडमिशन, ये हैं डिटेल्स | Apply for PG Courses in DIAT Pune, know details | Patrika News
शिक्षा

DIAT, पुणे में लें PG Courses में एडमिशन, ये हैं डिटेल्स

डिफैंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (DIAT), पुणे ने हाल ही पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं।

जयपुरApr 06, 2020 / 03:48 pm

सुनील शर्मा

Admission Alert, admission, education news in hindi, education, DIAT, BE, B.Tech., PG Diploma,

Admission Alert, admission, education news in hindi, education, DIAT, BE, B.Tech., PG Diploma,

डिफैंस इंस्टीट्यूट ऑफ एडवांस्ड टेक्नोलॉजी (DIAT), पुणे ने हाल ही पोस्ट ग्रेजुएट प्रोग्राम में प्रवेश के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन आमंत्रित किए हैं। इसमें एमटेक, एमएससी व एमएससी इन फूड टेक्नोलॉजी, पीजी डिप्लोमा इन फायर इंजीनियरिंग एंड इंटीग्रेटेड सेफ्टी प्रोग्राम शामिल हैं। एडमिशन शैक्षणिक सत्र 2020-21 के लिए किए जाएंगे। एयरोस्पेस, मैकेनिकल, कम्प्यूटर साइंस, मॉडलिंग एंड साइमुलेशन, डाटा साइंस, सेंसर टेक्नोलॉजी समेत विभिन्न इंजीनियरिंग प्रोग्राम में प्रवेश पा सकते हैं। कैंडिडेट की अधिकतम उम्र 26 वर्ष होनी चाहिए जिसकी गणना 01 जुलाई, 2020 के अनुसार की जाएगी। आरक्षित वर्गों को आयु सीमा में छूट दी जाएगी।

आवेदन की अंतिम तिथि : 17 अप्रेल, 2020

योग्यता : मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से संबंधित प्रोग्राम या स्पेशलाइजेशन में बीई या बीटेक डिग्री प्राप्त होना अनिवार्य है। संबंधित फील्ड में मास्टर्स डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

प्रवेश प्रक्रिया : कॉमन ऑल इंडिया कॉम्पिटेटिव टेस्ट व इंटरव्यू में बेहतरीन प्रदर्शन के आधार पर स्टूडेंट को प्रवेश मिलेगा।

अधिक जानकारी के लिए यहां जाएं : http://14.139.111.185/eDIATOlnApplication/Pdf/Admission_Brochure.pdf

Home / Education News / DIAT, पुणे में लें PG Courses में एडमिशन, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो