ट्रिपलआईटी नया रायपुर ने वर्ष 2025 की प्लेसमेंट रिपोर्ट जारी कर दी है। इसमें सीएस के छात्र आयुष्मान त्रिपाठी ने 1.20 करोड़ रुपए सालाना का पैकेज हासिल किया है। आयुष्मान को अमरीका की एक बहुराष्ट्रीय कंपनी ट्रेड डेस्क से जॉब ऑफर हुई है। वे उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं और अभी इंटर्नशिप कर रहे हैं। इस साल बी.टेक और एम.टेक के 60 से अधिक छात्रों को ऑन और ऑफ कैंपस माध्यम से नामी कंपनियों में नियुक्ति मिली है। संस्थान का औसत सीटीसी 18.90 लाख रुपए प्रति वर्ष और मीडियन सीटीसी 14.50 लाख रहा। प्लेसमेंट इंचार्ज अमित अग्रवाल ने कहा कि यह परिणाम संस्थान द्वारा इंडस्ट्री फोकस्ड स्किलिंग के प्रयासों का नतीजा है। इस वर्ष लोकल ऐप, इंड मनी, कैडेंस डिजाइन, एनएक्सपी सेमीकंडक्टर, स्विगी, कैशिफाई, एको जनरल इंश्योरेंस जैसी कंपनियों ने पहली बार संस्थान में कैंपस ड्राइव किया। प्लेसमेंट सेल के मुताबिक, कई कंपनियां जो पिछले वर्षों में चयन कर चुकी हैं वे इस बार दोबारा लौटीं।
शीर्ष कंपनियों ने किया छात्रों को आकर्षित
प्लेसमेंट ड्राइव में गूगल (62 लाख), इंटुइट (62 लाख), माइक्रोसॉफ्ट (56 लाख), डी. शॉ (56 लाख), अमेजन (46 लाख) जैसी दिग्गज टेक कंपनियों ने संस्थान से प्रतिभाशाली छात्रों को चुना। कुल मिलाकर इस वर्ष का ओवरऑल प्लेसमेंट प्रतिशत 86.50त्न रहा। संस्थान के डीन अकादमिक श्रीनिवास के.जी. ने इस सफलता का श्रेय छात्रों की मेहनत, शिक्षकों के मार्गदर्शन, प्रबंधन और राज्य सरकार एनटीपीसी जैसे सहयोगियों को दिया।
इन छात्रों को मिला बड़ा पैकेज
नाम कंपनी पैकेज
अयुष्मान त्रिपाठी ट्रेड डेस्क 1.20 करोड़
लक्ष्य गर्ग गूगल 62 लाख
रिया इंटुइट 62 लाख
गौरव त्रिपाठी डी. ई. शॉ 56 लाख
रुचिर राज गुप्ता माइक्रोसॉफ्ट 56 लाख
हर्षित कुमार चौबे अमेजन 46 लाख
तीन साल का हाई पैकेज
वर्ष छात्र पैकेज
21-22 चिंकी करदा 57 लाख
22-23 राशि बग्गा 85 लाख
23-24 यथिन प्रकाश 1.5 करोड़
ब्रांचवाइज आंकड़े
सीएसई 84.36 प्रतिशत
ईसीई 90 प्रतिशत
डीएसएआई 85.50 प्रतिशत
Updated on:
14 Jun 2025 12:09 am
Published on:
13 Jun 2025 11:58 pm