
vocational courses,Vocational training,Vocational Education,Vocational Training Center,vocational college,
Vocational Courses : 10+2 छात्रों के लिए कई तरह के वोकेशनल पाठ्यक्रम उपलब्ध हैं। शीर्ष 5 बैचलर ऑफ वोकेशनल (बी. वोक.) पाठ्यक्रम इस प्रकार हैं, जो आपके कॅरियर की दिशा तय कर सकते हैं-
वोकेशनल कोर्स डिग्री के आलावा डिप्लोमा की तरह भी होते हैं. जिनके प्रशिक्षण पश्चात कौशल रोजगार के अवसर उपलब्ध हो जाते हैं. सरकारी और निजी क्षेत्र में रोजगार प्राप्त करने के अतिरिक्त आप स्वयं भी अपना कोई कार्य घर बैठे कर सकते हैं .ऐसे ही कुछ कोर्स और डिग्री कार्यक्रम आयोजित करने वाले संस्था के बारे में जानकारी साझा कर रहे हैं .
पाठ्यक्रमों की पेशकश करने वाले विश्वविद्यालय या संस्थान
यूजीसी ने सभी सार्वजनिक विश्वविद्यालयों को बी.वोक. और एम.वोक. कार्यक्रम प्रदान करने की अनुमति दी है। कुछ विश्वविद्यालयों ने थीसिस की पेशकश शुरू कर दी है। एआईसीटीई भी इस प्रकार के कौशल कार्यक्रमों को बढ़ावा देता है। इससे सभी स्टूडेंट्स को फायदा पहुंच रहा है।
Vocational Courses : Best Institute And University
1. भारतीय स्किल डवलपमेंट यूनिवर्सिटी, जयपुर स्विस ड्यूल सिस्टम ऑफ स्किल्स एजुकेशन पर काम करता है। इसका कॉन्सेप्ट 'एक मशीन पर एक विद्यार्थी' है। देश में यह एकमात्र यूनिवर्सिटी है जो विभिन्न कौशल क्षेत्रों में सर्टिफिकेट, डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, बैचलर ऑफ वोकेशन, मास्टर ऑफ वोकेशन और पीएचडी जैसे विशुद्ध कौशल आधारित कार्यक्रम प्रदान करती है। उल्लेखनीय है कि ये कार्यक्रम स्टूडेंट्स के लिए काफी उपयोगी साबित हो सकते हैं।
2.राजस्थान आईएलडी स्किल यूनिवर्सिटी, जयपुर भी एक ऐसा विश्वविद्यालय है जो मात्र कौशल आधारित प्रोग्राम पेश करता है। इस तरह के प्रोग्राम्स स्टूडेंट्स की जरूरतों को ध्यान में रखकर डिजाइन किए गए हैं।
3.देश में अन्य कौशल विश्वविद्यालय भी हैं जो बीटेक, बीबीए, बीसीए, आदि जैसे औपचारिक पाठ्यक्रमों के साथ कौशल कार्यक्रम पेश करते हैं-
(ए) टीम लीज स्किल्स यूनिवर्सिटी, अहमदाबाद
(बी) सिंबियोसिस स्किल एंड ओपन यूनिवर्सिटी, पुणे
(सी) हरियाणा विश्वकर्मा स्किल यूनिवर्सिटी, गुडगांव
(डी) सेकोम स्किल यूनिवर्सिटी, कलकत्ता
(ई) सेंचुरियन यूनिवर्सिटी, भुवनेश्वर
Published on:
18 Feb 2018 01:12 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
