17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Bank Exams : कर रहे हैं तैयारी तो इन सब्जैक्ट्स पर दें ध्यान

अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे कि बैंक क्लर्क या बैंक पीओ की परीक्षा की तैायरी कर रहे हैं तो आपको कुछ सब्जैक्ट्स और टॉपिक्स पर खास ध्यान देना होगा।

2 min read
Google source verification

image

Amanpreet Kaur

Jun 23, 2018

bank exam

bank exam

अगर आप बैंक परीक्षाओं जैसे कि बैंक क्लर्क या बैंक पीओ की परीक्षा की तैायरी कर रहे हैं तो आपको कुछ सब्जैक्ट्स और टॉपिक्स पर खास ध्यान देना होगा। इन में निपुणता हासिल कर आप ibps po , Clerk, SO, SBI PO/Clerk Prelims and Mains, RRB, RBI and other banking job related recruitment exams जैसी परीक्षाएं पास कर सकते हैं। यहां पढ़ें क्या हैं खास टॉपिक्स और सब्जैक्ट्स -

1. क्वांटिटेटिव एप्टीट्यूड

यह सबसे ज्यादा अहम और स्कोरिंग सब्जैक्ट है। इसमें कैंडिडेट की न्यूमैरिकल एबिलिटी और मैथेमेटिकल कैलकुलेशंस में एक्यूरेसी जांची जाती है। ज्यादातर इसमें 30 से 35 अंकों के प्रश्न पूछे जाते हैं। इसे पक्का करने के लिए - सिप्लीफिकेशन/ एप्रॉक्सिमेशन, नंबर सीरीज, अरिथमेटिक, प्रोबेबिलिटी, टाइम एंड वर्क, परम्यूटेशन एंड कॉम्बीनेशंस, क्वाड्रिक एक्सप्रेशंस, डेटा इंटरप्रेटेशन, मेनसुरेशन आदि जैसे टॉपिक्स पर ज्यादा ध्यान दें।

2. इंग्लिश

इंग्लिश में भी स्कोर करने का अच्छा स्कोप है। अगर आपका बैकग्राउड इंग्लिश मीडियम से है तो आपको इसमें ज्यादा परेशानी नहीं होगी, बाकी स्टूडेंट्स को अंग्रेजी पर खास ध्यान देने की जरूरत है। इसमें आप - वोकैब्लरी, ग्रामर, रीडिंग कॉम्प्रिहैंशन, क्लोज टेस्ट, एरर डिटेक्शन, पैरा जम्बल्स, फिलर्स और मिस्लेनियस पर ज्यादा ध्यान दें।

3. जनरल अवेयरनेस

यह पेपर स्टूडेंट का आईक्यू लेवल जांचने के लिए होता है। रोजाना हर पर हमारे आस पास और विश्व भर में बहुत कुछ घटित हो रहा है, बेशक हर घटना पर नजर रखना आसान नहीं है, लेकिन आप कोशिश करें कि कोई भी अहम घटना न छूटे। बैंकिंग सेक्टर के लिए आप - बैंकिंग एंड फाइनेंशियल अवेयरनेस, करंट अफेयर्स और स्टेटिक जीके पर ज्यादा ध्यान दें।

4. रीजनिंग

रीजनिंग पर अगर आपकी पकड़ अच्छी है तो यह भी बहुत स्कोरिंग सब्जैक्ट है। हालांकि इसमें कुछ सवाल काफी पेचीदा भी पूछे जाते हैं। आप - कंप्यूटर एप्टीट्यूड, कोडिंग डीकोडिंग, डिस्टेंस एंड डायरेक्शन टेस्ट, ब्लड रिलेशंस, इनपुट-आउटपुट, डेटा सफिशिएंसी, इनइक्वैलिटी, सीटिंग अरेंजमेंट, सिलॉजिस्म, पजल्स और लॉजिक रीजनिंग जैसे टॉपिक्स पर ध्यान दें।

5. कंप्यूटर

बैंकिंग परीक्षा में कंप्यूटर अवेयरनेस के केवल बेसिक सवाल ही पूछे जाते हैं। इसमें बेसिक टर्म्स, एब्रिविएशंस और कंप्यूटर के फंक्शनल आसपेक्ट्स पूछे जाते हैं। ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि कैंडिडेट इस सब्जैक्ट में अच्छा स्कोर कर सकते हैं। इसके लिए आप - कंप्यूटर हार्डवेयर, कंप्यूटर हिस्ट्री, डेटाबेस मैनेजमेंट सिस्टम, मेमरी, नेटवर्किंग, ऑपरेटिंग सिस्टम और इंटरनेट की जानकारी रखें।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग