जिला कलक्टर प्रकाशचंद्र शर्मा ने अध्यक्षता करते हुए विभागीय योजनाओं, आवंटित लक्ष्यों और प्रगति की जानकारी ली। साथ ही सभी मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों से कहा कि लक्ष्य अर्जित करने के साथ ही जो कमियां हैं, उन्हें भी समय पर दूर करें। मुख्य जिला शिक्षा अधिकारी पालाराम मेवता ने गत माह की अनुपालना एवं इस माह की प्रगति की जानकारी दी। सहायक जिला परियोजना समन्वयक धर्मेन्द्रसिंह चारण ने राजस्थान के शिक्षा में बढ़ते कदम कार्यक्रम के अन्तर्गत नवम्बर में आयोजित गतिविधियों के साथ दिसम्बर में होने वाले मूल्यांकन की जानकारी दी।
जल्द पूर्ण करें जनाधार ऑथेंटिकेशन
जिला शिक्षा अधिकारी माध्यमिक मावजी खांट ने छात्रवृत्ति एवं अन्य छात्र कल्याणकारी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा के साथ ही जनाधार ऑथेंटिकेशन को जल्द से पूर्ण कराने के अधीनस्थ अधिकारियों को निर्देश दिए। उन्होंने जिले में चल रही महात्मा गांधी अंग्रेजी माध्यम विद्यालयों की भी समीक्षा कर दिसंबर में होने वाली अर्धवार्षिक परीक्षाओं के संबंध में निर्देश दिए। जिला शिक्षा अधिकारी प्रारंभिक रेखा रोत ने मिड डे मील की जानकारी देते हुए जिला प्रशासन की ओर से कराई गई औचक जांच में सामने आई अनियमितताओं पर ध्यान आकर्षित किया।
इन्होंने भी दी जानकारी
बैठक में समग्र शिक्षा कार्यक्रम अधिकारी रामप्रसाद नायक ने गतिविधि आधारित शिक्षण व एबीएल किट के उपयोग, भूपेश पण्ड्या व दीनबंधु भट्ट ने जिला रैंकिंग के नए मापदंड के साथ ही आईसीटी लैब की जिले से संबंधित जानकारी दी। प्रारंभ में सीडीईओ मेवता के संयुक्त निदेशक, घाटोल मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी महेंद्र त्रिवेदी और कुशलगढ़ के शंभूलाल नायक के उप निदेशक के पद पर पदोन्नति पर बधाई दी गई। बैठक में प्रधानाचार्य डाइट सहित सभी ब्लाॅकों के मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारियों ने भाग लिया। संचालन सहायक जिला परियोजना समन्वयक धर्मेन्द्रसिंह चारण ने व्यक्त किया।