
AIBE 2021 : कानून के क्षेत्र में करिअर बनाने में रुचि रखने वाले युवाओं के लिए कल तक सुनहरा मौका है। दरअसल, ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन की रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया कल यानी कि 30 अप्रैल 2021 को समाप्त हो रही है। बार काउंसिल ऑफ इंडिया शुक्रवार को रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को बंद कर देगा। ऐसे में जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन नहीं कर पाए हैं, वे एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com/ पर फटाफट आवेदन कर दें। इसके पहले एआईबीई में आवेदन करने की लास्ट डेट 31 मार्च, 2021 थी जिसे बढ़ाकर 20 अप्रैल 2021 कर दिया गया था।
ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन परीक्षा में शामिल होने के इच्छुक उम्मीदवारों को सबसे पहले एआईबीई की आधिकारिक वेबसाइट https://allindiabarexamination.com/ पर जाना होगा। उम्मीदवार होम पेज खुलने के बाद लॉगिन कर जरूरी जानकारी अपलोड कर अपना खाता रजिस्टर्ड करें। इसके बाद नाम, संपर्क विवरण, शैक्षिक योग्यता सहित आवश्यक विवरण भरें। अगले चरण में आवेदन शुल्क का भुगतान करें। इसके बाद सबमिट पर क्लिक करें। इन प्रक्रियाओं का पालन करने के बाद आपका आवेदन जमा हो जाएगा। इसके बाद पेज को डाउनलोड करें और उसकी एक प्रिंट कॉपी अपने पास रख लें।
एआईबीई एग्जाम में शामिल होने के लिए जनरल कटेगरी के उम्मीदवारों को बतौर आवेदन शुल्क 4000 रुपए देने होंगे। एससी, एसटी, बीपीएल श्रेणी के उम्मीदवारों को 3500 रुपए देने होंगे। उम्मीदवार को आवेदन शुल्क डेबिट कार्ड, क्रेडिट कार्ड या नेट बैंकिंग के जरिए जमा करना होगा। इसके अलावा ज्यादा जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट पर विजिट कर सकते हैं। बता दें कि पिछली बार ऑल इंडिया बार एग्जामिनेशन का आयोजन 24 जनवरी, 2021 को हुआ था। इस परीक्षा का संचालन देश भर के 50 शहरों में 140 केंद्रों पर किया गया था। एआईबीई परीक्षा के लिए उम्मीदवारों को 3 घंटे का समय दिया जाता है। इस दौरान उन्हें कुल 100 प्रश्न शामिल करने सॉल्व करने होते हैं।
Web Title: Bar Council of India will close AIBE 2021 Registration Tomorrow
Updated on:
29 Apr 2021 03:58 pm
Published on:
29 Apr 2021 03:55 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
