17 दिसंबर 2025,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

ये हैं देश की Best Agriculture University, जानिए कैसे मिलता है एडमिशन और क्या चाहिए होती है योग्यता

इन कृषि संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद आप कृषि वैज्ञानिक, डेयरी टेक्नोलॉजिस्ट, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेटरनरी डॉक्टर, मत्स्य वैज्ञानिक, रिसर्चर, या प्रोफेसर जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jul 26, 2025

Best Agriculture University

Best Agriculture University(AI Generated Image-Gemini)

Best Agriculture University: अगर आप कृषि, पशुपालन, डेयरी साइंस या मत्स्य पालन जैसे क्षेत्रों में करियर बनाना चाहते हैं, तो भारत की प्रमुख कृषि यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेना एक बेहतरीन विकल्प हो सकता है। देश में कई ऐसे कृषि विश्वविद्यालय हैं जो गुणवत्तापूर्ण शिक्षा, रिसर्च और एडवांस ट्रेनिंग के लिए जाने जाते हैं। यहां हम देश के टॉप 10 एग्रीकल्चर यूनिवर्सिटीज की जानकारी दे रहे हैं, साथ ही एडमिशन प्रक्रिया और योग्यता भी बता रहे हैं। यूनिवर्सिटीज की रैंकिंग NIRF(National Institutional Ranking Framework)2024 के आधार पर तैयार की गई हैं।

Best Agriculture University: टॉप 10 कृषि विश्वविद्यालयों की लिस्ट

Rank 1- Indian Agricultural Research Institute (IARI), New Delhi
देश का सबसे प्रतिष्ठित कृषि अनुसंधान संस्थान, जिसे ‘पूसा संस्थान’ भी कहा जाता है। यहां रिसर्च आधारित पढ़ाई होती है और एडमिशन ICAR-AIEEA के माध्यम से होता है।

Rank 2- National Dairy Research Institute (NDRI), Karnal, Haryana
डेयरी साइंस में उच्च गुणवत्ता की शिक्षा और रिसर्च के लिए यह संस्थान देशभर में प्रसिद्ध है। यहां B.Tech (Dairy Technology), M.Tech और Ph.D. कोर्स उपलब्ध हैं।

Rank 3- Punjab Agricultural University (PAU), Ludhiana, Punjab
पंजाब की हरित क्रांति में योगदान देने वाला यह संस्थान कृषि शिक्षा और टेक्नोलॉजी में आगे है। इस संस्थान से पढ़ें लोग आज देश-दुनिया में कृषि क्षेत्र में बढ़िया काम कर रहे हैं।

Rank 4- Banaras Hindu University (BHU), Varanasi, Uttar Pradesh
BHU का कृषि स्ट्रीम भी बहुत प्रतिष्ठित है। यहां B.Sc (Agriculture), M.Sc और Ph.D. प्रोग्राम मिलते हैं। एडमिशन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट या ICAR परीक्षा के माध्यम से होता है।

Rank 5- Indian Veterinary Research Institute (IVRI), Izzatnagar, Bareilly, Uttar Pradesh
IVRI देश के शीर्ष कॉलेजों में से एक है। यह संस्थान पशु चिकित्सा और पशुपालन के क्षेत्र में रिसर्च और शिक्षा के लिए जाना जाता है।

Rank 6- Tamil Nadu Agricultural University (TNAU), Coimbatore, Tamil Nadu
दक्षिण भारत का अग्रणी कृषि विश्वविद्यालय, जहां अंडरग्रेजुएट से लेकर डॉक्टोरल लेवल तक कोर्स उपलब्ध हैं। TNAU से एग्रीकल्चर में कई कोर्स किए जा सकते हैं।

Rank 7- Chaudhary Charan Singh Haryana Agricultural University, Hisar, Haryana
यह विश्वविद्यालय कृषि विज्ञान, फार्म टेक्नोलॉजी और संबंधित क्षेत्रों में रिसर्च के लिए जाना जाता है। यहां से भी एग्रीकल्चर में कई कोर्स किए जा सकते हैं।

Rank 8- G.B. Pant University of Agriculture and Technology, Pantnagar, Uttarakhand
भारत का पहला कृषि विश्वविद्यालय, जिसकी स्थापना 1960 में हुई थी। यहां एडमिशन ICAR या यूनिवर्सिटी द्वारा आयोजित परीक्षा से होता है। कृषि स्ट्रीम में बैचलर, मास्टर जैसे कोर्स इस यूनिवर्सिटी से किए जा सकते हैं।

Rank 9- Central Institute of Fisheries Education (CIFE), Mumbai, Maharashtra
CIFE मत्स्य पालन शिक्षा और रिसर्च के लिए यह संस्थान देश में सबसे प्रमुख है। इसे 'डीम्ड यूनिवर्सिटी' का दर्जा प्राप्त है।

Rank 10- Sher-e-Kashmir University of Agricultural Sciences and Technology, Kashmir
जम्मू-कश्मीर क्षेत्र में कृषि शिक्षा के लिए यह प्रमुख संस्थान है। इस कॉलेज से एग्रीकल्चर में कई प्रकार के कोर्स किए जा सकते हैं।

Agriculture University In India: कैसे मिलता है एडमिशन

इन विश्वविद्यालयों में एडमिशन के लिए मुख्य रूप से ICAR AIEEA (Undergraduate और Postgraduate) परीक्षाएं आयोजित होती हैं। इसके अलावा कुछ यूनिवर्सिटीज अपने स्तर पर भी एंट्रेंस एग्जाम कराती हैं। एडमिशन के लिए जरुरी योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का अंडरग्रेजुएट कोर्स (B.Sc Agriculture, B.Tech आदि) किया होना चाहिए। वहीं ग्रेजुएशन कोर्स के लिए 12वीं कक्षा साइंस स्ट्रीम (Physics, Chemistry,Biology/Maths/Agriculture) के साथ पास होना आवश्यक है। न्यूनतम 50% अंक जरूरी हो सकते हैं। इसके अलावा अलग-अलग कोर्सों के लिए अलग-अलग योग्यता तय है।

करियर की संभावनाएं

इन संस्थानों से पढ़ाई करने के बाद आप कृषि वैज्ञानिक, डेयरी टेक्नोलॉजिस्ट, एग्रीकल्चर ऑफिसर, वेटरनरी डॉक्टर, मत्स्य वैज्ञानिक, रिसर्चर, या प्रोफेसर जैसे क्षेत्रों में करियर बना सकते हैं। इसके अलावा एग्री-बिजनेस और सरकारी नौकरियों में भी बड़े अवसर हैं।


बड़ी खबरें

View All

शिक्षा

ट्रेंडिंग