शिक्षा

BHU Entrance Exam 2021: यूईटी और पीईटी प्रवेश परीक्षा की तारीख घोषित, जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड

राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स की एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है।

2 min read
BHU Entrance Exam Date 2021 Schedule

Banaras Hindu University Entrance Exam Date 2021 : राष्ट्रीय परीक्षण एजेंसी (NTA) ने बनारस हिंदू यूनिवर्सिटी में एडमिशन के लिए होने वाली अंडर ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रैजुएट कोर्स की एंट्रेंस परीक्षाओं की तारीखों का ऐलान कर दिया है। यह परीक्षा 28 सितंबर, 2021 से शुरू होने वाली है और 4 अक्टूबर, 2021 को समाप्त होगी। जिन छात्रों ने बीएचयू प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण किया है, वे आधिकारिक वेबसाइट bhuet.nta.nic.in पर पूरा विवरण देख सकते हैं।

NTA ने जारी किया एग्जाम पैटर्न :—
NTA ने अपने हालिया आधिकारिक नोटिस पर तारीख, विषय और शिफ्ट के अनुसार विवरण जारी किया है। छात्र कार्यक्रम का विवरण, टेस्ट पेपर कोड और विषय कोड भी देख सकते हैं। परीक्षा कंप्यूटर आधारित मोड, हाइब्रिड और साथ ही पेन और पेपर मोड में आयोजित की जाएगी। यह एक वस्तुनिष्ठ प्रकार का पेपर होगा, जिसमें बहुविकल्पीय प्रश्न (एमसीक्यूं) शामिल होंगे। BHU में मानविकी, सामाजिक विज्ञान, प्रौद्योगिकी, चिकित्सा, विज्ञान, ललित कला और प्रदर्शन कला जैसे विषयों की पढ़ाई होती है।

जल्द जारी होंगे एडमिट कार्ड:—
एडमिट कार्ड डाउनलोड करने की अधिसूचना जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित की जाएगी। एडमिट कार्ड में रोल नंबर, नाम, शेड्यूल और रिपोर्टिंग समय जैसे विवरण होंगे। जैसा कि बीएचयू प्रवेश परीक्षा तिथि 2021 की घोषणा की गई है, उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे उसी के अनुसार तैयारी करें।

इन शहरों में आयोजित होगी परीक्षा :—
बीएचयू एंट्रेंस एग्जाम (BHU Entrance Exam Centers) देशभर के विभिन्न स्थानों पर आयोजित होगी। इस साल बीएचयू में प्रवेश प्रक्रिया नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा आयोजित की जा रही है। एंट्रेंस एग्जाम इलाहाबाद, वाराणसी, मिर्जापुर, गोरखपुर, लखनऊ, कोलकाता, नई दिल्ली, हैदराबाद, चेन्नई, हैदराबाद, चेन्नई, कोच्चि, जयपुर, भोपाल और पैन इंडिया में अन्य विभिन्न परीक्षा केंद्र पर होगी।

Published on:
20 Sept 2021 03:16 pm
Also Read
View All

अगली खबर