
Budget 2024:वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण आज मोदी मंत्रिमंडल के तीसरे कार्यकाल का पहला बजट पेश कर रही हैं। इसमें शिक्षा और रोजगार से जुड़ी कई घोषणाएं की जा रही हैं। युवाओं की नजर शिक्षा और रोजगार से संबंधित घोषनाओं पर है।भारत में उच्च शिक्षा के लिए सरकार 10 लाख का लोन देगी। साथ ही 5 सालों में 20 लाख युवाओं का स्किल्स अपग्रेड किया जाएगा।
आर्थिक रूप से कमजोर परिवार से आने वाले छात्रों के लिए उच्च शिक्षा में 10 लाख तक का लोन दिया जाएगा। ये लोन सिर्फ भारतीय संस्थानों में दाखिले के लिए दिया जाएगा।
वित्त मंत्री ने कहा कि युवाओं की स्किल्स अपग्रेड करने के लिए ट्रेनिंग कोर्सेज की शुरुआत होगी। 5 सालों में 20 लाख युवाओं के स्किल्स अपग्रेड करने पर काम किया जाएगा।
वहीं वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बजट में 5,000 प्रतिमाह इंटर्नशिप भत्ता की घोषणा की। टॉप 500 कंपनियां युवाओं को इंटर्नशिप दिलाएगी। इस तरह इंटर्न के लिए विभिन्न रोजगार के अवसर खुलेंगे।
बिहार में नए मेडिकल कॉलेज खोले जाएंगे
बजट में सरकार ने ITI को अपग्रेड करने की बात कही। सरकार कौशल विकास योजना के तहत रोजगार को बढ़ावा देगी। लोकसभा में वित्त मंत्री ने 1000 ITI को अपग्रेड करनी की बात की है।
Updated on:
23 Jul 2024 12:38 pm
Published on:
23 Jul 2024 11:30 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
