
Bihar Board 10th Result 2021
नई दिल्ली। कोरोना काल के बीच बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा के नतीजे घोषित कर दिए हैं। जिसका इंतजार विद्यार्थी काफी लंबे समय से कर रहे थे। इस साल का रिजल्ट पिछले साल की तुलना में काफी कम रहा है। इस बार कुल 78 प्रतिशत अभ्यर्थी पास हुए हैं। जबकि पिछली बार 80.59 प्रतिशत बच्चे पास हुए थे। कोरोनाकाल की स्थिति को देखते हुए इस साल के परीक्षा के नियमों में भी काफी बदलाव किए गए हैं। इस साल की परीक्षा में जो छात्र पासिंग मार्क्स प्राप्त करते हैं वे ही पास माने जाएंगे, और जो छात्र पासिंग मार्क्स से भी कम नम्बर प्राप्त करते हैं वो छात्र फेल घोषित कर दिए जाएंगे। आइए जानते हैं कुछ नियमों के बारे में...
पास होने के लिए पाना होगा 30 फीसदी अंक
जिन विद्यार्थियों ने बिहार बोर्ड से10वीं बोर्ड की परीक्षा दी है उन्हें पास होने के लिए हर विषय में काम से कम 30 फीसदी नंबर लाना अनिवार्य होगा। लेकिन विद्यार्थियों के लिए राहत की बात यह है कि जिनके एक या दो विषय में कम नंबर आएंगे उन्हें फेल होने से बचाने के लिए बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास कर दिया जाएगा। अगर पिछले वर्ष के आकंड़ों को देखे तो पिछली बार 10वीं बोर्ड की परीक्षा में लगभग 1,41,677 विद्यार्थियों को बिहार बोर्ड की ओर से ग्रेस अंक देकर पास किया गया था।
कंपल्सरी विषय में फेल होने वाले विद्यार्थी ऐसे होंगे पास
मीडिया रिपोर्ट्स की माने तो यदि कोई विद्यार्थी बिहार बोर्ड 10वीं (10th result 2021 bihar board,)की परीक्षा में रेगुलर विषय में फेल होता है, तो उसे चुने गए ऐक्षिक विषय के नंबरों के माध्यम से पास किया जाएगा। पर एग्जाम देने वाले विद्यार्थी को अंग्रेजी विषय में पास होना अनिवार्य होगा। खास बात यह है कि परीक्षार्थियों को सामाजिक विज्ञान और विज्ञान के प्रैक्टिल, लिखित और इंटरनल असेसमेंट में पास होना अनिवार्य होगा।
ऐसे चेक कर सकेंगे रिजल्ट
बिहार बोर्ड के कक्षा 10 (bseb 10th result 2021)के परीक्षा परिणाम बीएसईबी की अधिकारिक वेबसाइट biharboardonline.bihar.gov.in पर जारी किया जाएगा। विद्यार्थी बोर्ड की अधिकार वेबसाइट पर परीक्षा परिणाम देख सकते हैं।
Updated on:
05 Apr 2021 05:17 pm
Published on:
05 Apr 2021 05:09 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
