Bihar MVI Vacancy 2025: बिहार में युवाओं के लिए फिर से नै वैकेंसी निकली है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक (Motor Vehicle Inspector - MVI) के पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया शुरू कर दी है। इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती से संबंधित नोटिफिकेशन जारी की गई है। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया 10 जून 2025 से शुरू हो चुकी है। आवेदन की अंतिम तिथि 3 जुलाई 2025 तय की गई है।
इस भर्ती के माध्यम से कुल 28 पदों को भरा जाएगा। यह सभी पद बिहार राज्य के परिवहन विभाग में मोटर वाहन निरीक्षक के हैं। भले ही आयोग ने अभी तक परीक्षा की आधिकारिक तारीख जारी नहीं की है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार यह परीक्षा 10 और 11 अगस्त 2025 को आयोजित की जा सकती है। इस भर्ती से जुड़ी और अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य वर्ग / अन्य अनारक्षित उम्मीदवार को आवेदा शुल्क के तौर पर 750 रुपया देना होगा। वहीं SC/ST वर्ग, सभी वर्गों की महिलाएं, एवं 40% या उससे अधिक विकलांगता वाले उम्मीदवार को 200 रुपया देना होगा।
मोटर वाहन निरीक्षक पद के लिए आवेदन के लिए सबसे पहले BPSC की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाएं।
वेबसाइट के होमपेज पर "ऑनलाइन आवेदन(Online Application)" सेक्शन पर क्लिक करें।
नए खुले पोर्टल पर खुद को रजिस्टर करें।
आवेदन फॉर्म भरें, मांगे गए डाक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
सबमिट करने के बाद आवेदन फॉर्म को डाउनलोड कर लें और भविष्य में उपयोग के लिए प्रिंट निकालें।
Published on:
10 Jun 2025 06:34 pm