
Bihar Police Driver Vacancy 2025(AI Generated Image)
Bihar Police Driver Vacancy 2025: बिहार में पुलिस विभाग में करियर बनाने की इच्छा रखने वाले अभ्यर्थियों के लिए सुनहरा मौका आया है। केंद्रीय कांस्टेबल चयन बोर्ड (CSBC) ने ड्राइवर कांस्टेबल के पदों पर भर्ती के लिए विस्तृत नोटिफिकेशन जारी कर दी है। इस भर्ती के तहत कुल 4,361 रिक्तियां भरी जाएंगी। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार 21 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। आवेदन जमा करने की अंतिम तारीख 20 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है। आवेदन के लिए अभ्यर्थियों को CSBC की आधिकारिक वेबसाइट csbc.bihar.gov.in पर जाना होगा।
उम्मीदवारों को किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12वीं (इंटरमीडिएट) परीक्षा पास होना चाहिए। इसके अलावा, अभ्यर्थी के पास वैध भारी वाहन (Heavy Vehicle) ड्राइविंग लाइसेंस और ड्राइविंग का अनुभव होना जरूरी है।
सामान्य श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए न्यूनतम आयु 20 वर्ष और अधिकतम आयु 25 वर्ष है।
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग के पुरुषों को 2 साल की छूट दी गई है (अधिकतम 27 वर्ष)।
ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) वर्ग की महिलाओं के लिए अधिकतम आयु 28 वर्ष निर्धारित की गई है।
एससी और एसटी वर्ग के अभ्यर्थी 30 वर्ष तक आवेदन कर सकते हैं।
भूतपूर्व सैनिकों को आयु में सरकारी नियमानुसार अतिरिक्त छूट मिलेगी।
लिखित परीक्षा- इसमें पास होना अनिवार्य होगा।
शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET)- लिखित परीक्षा पास करने के बाद ही इसमें भाग लिया जा सकेगा।
मोटर वाहन चालन दक्षता परीक्षण (Driving Test)- सफल अभ्यर्थियों की ड्राइविंग क्षमता का मूल्यांकन किया जाएगा।
डाक्यूमेंट्स व् वेरिफिकेशन- अंतिम चयन से पहले सभी प्रमाण-पत्रों की जांच की जाएगी।
इस पद के लिए चयनित अभ्यर्थियों को सातवें वेतन आयोग के अनुसार ₹21,700 से ₹69,100 प्रतिमाह वेतन मिलेगा। वहीं आवेदन शुल्क की बात करें तो सामान्य व ओबीसी वर्ग के अभ्यर्थियों को आवेदन के लिए 675 का शुल्क देना होगा। जबकि अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति वर्ग के अभ्यर्थियों के लिए शुल्क 180 तय है। शुल्क का भुगतान केवल ऑनलाइन माध्यम से किया जा सकेगा।
Published on:
18 Jul 2025 01:34 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
