
BJP Manifesto For Haryana: भाजपा ने हरियाणा विधानसभा चुनाव को लेकर घोषणापत्र जारी कर दिया है। पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा के नेतृत्व में यह घोषणापत्र ‘भरोसा दिल से, BJP फिर से’, जारी किया गया। इसमें किसान, पेंशन, बिजली समेत कई मुद्दों को लेकर बीजेपी ने घोषणाएं की हैं। वहीं युवाओं के लिए भी बड़े वादे किए गए।
भाजपा ने अपने घोषणापत्र में युवाओं को विशेष तरजीह दी है। भाजपा ने कहा उसकी सरकार दो लाख युवाओं को 'बिना पर्ची बिना खर्ची' पक्की सरकारी नौकरियां (Sarkari Naukri) देगी। वहीं पांच लाख युवाओं के लिए अन्य रोजगार के अवसर भी पैदा किए जाएंगे। साथ ही नेशनल अप्रेंटिसशिप प्रमोशन योजना के माध्यम से मासिक स्टाइपेंड की सहायता भी उपलब्ध कराई जाएगी। पार्टी ने यह भी घोषणा की कि हरियाणवी अग्निवीर को सरकारी नौकरी की गारंटी देंगे।
भाजपा सरकार ने कहा कि हरियाणा को वैश्विक शिक्षा का केंद्र बनाया जाएगा, जो AI और आधुनिक स्किल्स का प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इसमें पूरे प्रदेश में 10 अति आधुनिक औद्योगिक शहर बनाने का भी एलान किया गया है। दावा है कि प्रत्येक ऐसे शहर में आसपास के गांव के 50,000 युवाओं को नौकरी देने के लिए उद्यमियों को विशेष प्रोत्साहन देंगे।
इस घोषणापत्र में भाजपा ने 20 संकल्पों पर जोर दिया है। इस दौरान भाजपा ने कहा कि हमने 2014 में जो वादे किए थे, उन्हें पूरा किया है। हरियाणा में इतने काम किए हैं कि दिल्ली से रोहतक तक पहुंचने में सिर्फ डेढ़ घंटे का वक्त लगता है। इससे पहले बुधवार को कांग्रेस ने अपना घोषणापत्र जारी किया था, जिसमें पार्टी ने 7 संकल्पों पर जोर दिया। कांग्रेस ने भी युवाओं को 2 लाख नौकरी देने का वादा किया है। साथ ही हरियाणा को ‘नशा मुक्त’ बनाने की भी घोषणा की है।
Updated on:
20 Sept 2024 11:37 am
Published on:
20 Sept 2024 09:27 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
