15 जुलाई 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
मेरी खबर

मेरी खबर

शॉर्ट्स

शॉर्ट्स

ई-पेपर

ई-पेपर

BPSC 71TH Exam: युवाओं के लिए खुशखबरी, बीपीएससी 71वीं परीक्षा में हुई पदों की बढ़ोतरी

BPSC: आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 30 अगस्त 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा।

पटना

Anurag Animesh

Jun 17, 2025

BPSC 71TH Exam
BPSC 71TH Exam(Photo-BPSC)

BPSC 71TH Exam में बैठने जा रहे अभ्यर्थियों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) की 71वीं संयुक्त प्रतियोगिता परीक्षा के अंतर्गत अब कुल 1264 पदों पर भर्ती की जाएगी। पहले यह संख्या 1250 थी, लेकिन अब इसमें 14 पद और जोड़ दिए गए हैं। ये नए पद पुलिस उपाधीक्षक (DSP) के हैं, जिनकी अधियाचना गृह विभाग की ओर से 16 जून 2025 को आयोग को प्राप्त हुई।

यह खबर भी पढ़ें:-RRB Technician Recruitment 2025: रेलवे 6374 टेक्नीशियन पदों पर निकालने जा रही है भर्ती, देखें नोटिफिकेशन

BPSC 71TH Exam: नई परीक्षा तिथि घोषित

आयोग ने प्रारंभिक परीक्षा की तिथि में भी बदलाव किया है। पहले यह परीक्षा 30 अगस्त 2025 को प्रस्तावित थी, लेकिन अब इसे 13 सितंबर 2025 को आयोजित किया जाएगा। फिलहाल, आवेदन प्रक्रिया जारी है और इच्छुक अभ्यर्थी 30 जून 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती प्रक्रिया के जरिए प्रदेश के विभिन्न प्रशासनिक पदों पर नियुक्ति की जाएगी। उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर विस्तृत अधिसूचना पढ़ें और समय पर आवेदन करें।

BPSC: रिक्त पदों का विवरण

वरीय उप समाहर्ता – 100 पद
वित्तीय प्रशासनिक पदाधिकारी – 79 पद
श्रम अधीक्षक – 10 पद
अवर निबंधक/संयुक्त अवर निबंधक – 03 पद
ईख पदाधिकारी – 17 पद
प्रखंड सहकारिता पदाधिकारी – 502 पद
प्रखंड पंचायती राज पदाधिकारी – 22 पद
अनुसूचित जाति/जनजाति कल्याण पदाधिकारी – 13 पद
राजस्व पदाधिकारी – 45 पद
अल्पसंख्यक कल्याण पदाधिकारी – 459 पद
पुलिस उपाधीक्षक (DSP) – 14 पद

आयु सीमा और आवेदन शुल्क

सामान्य वर्ग: न्यूनतम 20 वर्ष और अधिकतम 37 वर्ष
बीसी/ईबीसी वर्ग: अधिकतम आयु 40 वर्ष
एससी/एसटी वर्ग: अधिकतम आयु 42 वर्ष

आवेदन शुल्क
सामान्य वर्ग: ₹600
एससी/एसटी/महिला/दिव्यांग अभ्यर्थी: ₹150

यह खबर भी पढ़ें:-BHU Course 2025: IIT BHU में AI सर्टिफिकेट कोर्स हो रहा शुरू, जानें कौन और कैसे कर सकता है आवेदन, कितनी है फीस