BPSC Assistant Professor Recruitment: चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।
BPSC Assistant Professor Vacancy: बिहार लोक सेवा आयोग (BPSC) ने असिस्टेंट प्रोफेसर के पदों पर एक नई भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। यह नियुक्तियां राजकीय तिब्बी कॉलेज एवं अस्पताल, पटना के विभिन्न विभागों में की जाएंगी। कुल 15 पदों पर भर्ती की जाएगी। इच्छुक उम्मीदवार 22 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन की अंतिम तारीख 25 अगस्त 2025 है। ऑनलाइन आवेदन के लिए उम्मीदवार आयोग की आधिकारिक वेबसाइट bpsc.bihar.gov.in पर जाकर फॉर्म भर सकते हैं।
बी.यू.एम.एस. (BUMS) डिग्री होना अनिवार्य है।
संबंधित विषय में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) की डिग्री होनी चाहिए।
इंटर्नशिप पूरी की हो।
बिहार राज्य आयुर्वेदिक एवं यूनानी चिकित्सा परिषद में अपडेटेड रजिस्ट्रेशन होना चाहिए।
यूनानी विषय में पीजी डिग्री राज्य परिषद में मान्यता प्राप्त होनी चाहिए।
विदेशी विश्वविद्यालयों से प्राप्त डिग्रियां मान्य नहीं होंगी।
आयु सीमा (1 अगस्त 2025 तक)
अनारक्षित पुरुष उम्मीदवार: अधिकतम 45 वर्ष
अति पिछड़ा वर्ग: अधिकतम 48 वर्ष
महिला (अनारक्षित, पिछड़ा वर्ग, अति पिछड़ा वर्ग): अधिकतम 48 वर्ष
अनुसूचित जाति/अनुसूचित जनजाति: अधिकतम 50 वर्ष
चयन प्रक्रिया में उम्मीदवारों की शैक्षणिक योग्यता, कार्य अनुभव और इंटरव्यू में प्रदर्शन के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। चयनित उम्मीदवारों को लेवल-11 के तहत ₹15,600 से ₹39,100 के पे-बैंड के साथ ₹6,600 ग्रेड पे दिया जाएगा। इस भर्ती से जुड़ी अधिक जानकारी के लिए इस नोटिफिकेशन को देखा जा सकता है।
सामान्य वर्ग: ₹100
बिहार के एससी/एसटी उम्मीदवार: ₹25
बिहार की सभी वर्गों की महिला उम्मीदवारें: ₹25
दिव्यांग अभ्यर्थी (40% या उससे अधिक): ₹25
अन्य सभी श्रेणियां: ₹100