19 दिसंबर 2025,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के लिए BSDU का हीरो मोटोकॉर्प के साथ समझौता

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (BSDU) के अध्यक्ष डॉ (ब्रिगे.) सुरजीत सिंह पाब्ला और हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी विजय सेठी ने विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए इसी महीने यहां एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

2 min read
Google source verification
BSDU Jaipur

BSDU Jaipur

भारतीय स्किल डेवलपमेंट यूनिवर्सिटी (BSDU) के अध्यक्ष डॉ (ब्रिगे.) सुरजीत सिंह पाब्ला और हीरो मोटोकॉर्प के प्रमुख (कॉपोर्रेट सोशल रिस्पॉन्सिबिलिटी) और मुख्य मानव संसाधन अधिकारी विजय सेठी ने विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए इसी महीने यहां एक सहमति पत्र (एमओयू) पर हस्ताक्षर किए हैं।

बीएसडीयू के अध्यक्ष डॉ (ब्रिगे.) सुरजीत सिंह पाब्ला ने एक बयान में कहा, एमओयू का उद्देश्य विश्वविद्यालय परिसर में अत्याधुनिक सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना करके टू व्हीलर्स के तेजी सेे उभरते क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षण देना है। एमओयू के तहत हीरो मोटोकॉर्प प्रशिक्षकों के प्रशिक्षण के साथ टू व्हीलर प्रौद्योगिकियों के क्षेत्र में छात्रों को प्रशिक्षण की सुविधा प्रदान करेगा, और बी. वोक. छात्रों की इंटर्नशिप और उनके प्लेसमेंट में भी सहायता करेगा।

बीएसडीयू के मोटर वाहन कौशल स्कूल के प्रिंसिपल मोहनजीत सिंह वालिया का कहना है, भारतीय ऑटो उद्योग दुनिया में सबसे बड़ा है और यह राष्ट्रीय सकल घरेलू उत्पाद में भी काफी योगदान देता है। 2017 में दोपहिया बाजार में चीन को पीछे छोड़ते हुए हमारा देश एक ग्लोबल लीडर के रूप में उभरा।

उन्होंने कहा, 'हमारे देश में कुल 1.99 करोड़ दोपहिया वाहनों का निर्माण किया जाता है, इसके बाद चीन का नंबर है जहां 1.43 करोड़ दोपहिया वाहनों का निर्माण किया गया। इस विशाल बाजार के साथ ऐसे कुशल लोगों की आवश्यकता होती है, जो विभिन्न उद्योगों में या सेवा और रखरखाव विभाग में तैनात किए जा सकें, या फिर वे अपना उद्यम भी शुरू कर सकते हैं।

वालिया ने आगे कहा, हीरो मोटोकॉर्प के साथ किए गए इस नए एमओयू के माध्यम से हम छात्रों को विश्व स्तरीय सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के साथ प्रशिक्षण प्रदान करने का प्रयास करेंगे और इस तरह छात्रों को दुनिया के नंबर एक टू व्हीलर निर्माता के साथ सर्वश्रेष्ठ मशीनों और गुणवत्तापूर्ण प्रशिक्षु कार्यक्रमों का लाभ मिलेगा।

उल्लेखनीय है कि विश्वविद्यालय परिसर में डायकिन एयर-कंडीशनिंग इंडिया प्रा. लि. की ओर से सेंटर ऑफ एक्सीलेंस पहले से ही स्थापित किया जा चुका है। इसमें पूरी तरह से सुसज्जित एयर कंडीशनिंग प्रयोगशालाओं में एचवीएसी एंड आर ट्रेनिंग की व्यवस्था है। यहां छात्रों के लिए वेपर अब्जॉप्र्शन, कूलिंग टावर्स, सेंट्रल एयर कंडीशनिंग मशीन, कोल्ड स्टोरेज, मल्टी-इवेपोरेटर रेफ्रिजरेशन, रिसकुर्लेशन एयर कंडिशनिंग प्रक्रिया सीखने के लिए अलग-अलग मशीनें हैं।