9 दिसंबर 2025,

मंगलवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BSEB Results 2024: बिहार बोर्ड ने जारी किया 12वीं का रिजल्ट, अब 10वीं की बारी…जानिए डेट्स

बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है, जिसके बाद अब 10वीं कक्षा की बारी है। आइए, जानते हैं कि बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा के परिणाम कब घोषित करेगा।

less than 1 minute read
Google source verification
bihar_board_10th.jpg

BSEB Results 2024

BSEB Results 2024: बिहार माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (BSEB) ने 12वीं के परिणाम की घोषणा कर दी है। रिजल्ट देखने के लिए आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबासइट पर जाएं। इस वर्ष 12वीं बोर्ड परीक्षा में कुल 13 लाख छात्र-छात्राएं शामिल हुए थे, जिसमें से कुल छात्रों की संख्या 6.77 लाख छात्र और 6.21 लाख छात्राएं थीं। इसके बाद अब बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा के परिणाम की घोषणा का इंतजार है। आइए, जानते हैं कि बिहार बोर्ड मैट्रिक परीक्षा के परिणाम कब आएंगे।


बिहार बोर्ड के द्वारा परिणाम की घोषणा के बाद रिजल्ट देखने वाली वेबसाइट क्रैश हो सकती है, क्योंकि एक ही समय पर लाखों बच्चे अपना रिजल्ट चेक कर रहे होंगे। ऐसे में छात्रों को सलाह दी जाती है कि वो कुछ देर इंतजार कर लें और लगातार पेज रिफ्रेश करते रहें। छात्र ऐसी किसी भी वेबसाइट पर भरोसा न करें जो आधिकारिक नहीं हो।

यह भी पढ़ें- इस विश्वविद्यालय ने बनाया खास गुलाल, जानिए


बिहार बोर्ड 10वीं परीक्षा (BSEB 10th Result 2024) के परिणाम अभी तक घोषित नहीं किए गए हैं। हालांकि, पिछले कुछ वर्षों के अनुसार, 12वीं बोर्ड के रिजल्ट की घोषणा के एक सप्ताह में मैट्रिक की परीक्षा के परिणाम आ जाएंगे। बिहार बोर्ड रिजल्ट संबंधित कोई भी घोषणा प्रेस विज्ञप्ति और सोशल मीडिया अकाउंट X के माध्यम से मिल सकती है। इसके साथ ही आप बिहार बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट को समय-समय पर चेक करते रहें।


बिहार बोर्ड 10वीं कक्षा (BSEB 10th Results 2024) का परिणाम देखने के लिए इन स्टेप्स को फॉलो करें-