शिक्षा

सरकारी नौकरी का सुनहरा मौका, BSF में बिना एग्जाम होगी भर्ती, जानें योग्यता और प्रक्रिया

BSF Sports Quota Recruitment 2025: बिना परीक्षा 241 GD कांस्टेबल पदों पर भर्ती, पात्रता, हाइट, अंतिम तारीख और आवेदन प्रक्रिया जानें।

2 min read
Jul 25, 2025
BSF Sports Quota Recruitment 2025 (Image: Gemini)

BSF Sports Quota Recruitment 2025: अगर आप अच्छे खिलाड़ी हैं और सरकारी नौकरी का सपना देख रहे हैं तो यह मौका आपके लिए किसी सुनहरे अवसर से कम नहीं है। बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स (BSF) ने GD कांस्टेबल स्पोर्ट्स कोटा भर्ती 2025 के तहत वैकेंसी निकाली है जिसमें आवेदन करने के लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं देनी होगी। योग्य खिलाड़ी 20 अगस्त 2025 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

ये भी पढ़ें

BPSC ने जारी किया नया कैलेंडर, नवंबर-दिसंबर में होगा स्पेशल टीचर एग्जाम, जानें अन्य परीक्षाओं की डेट

भर्ती की मुख्य बातें

पद का नामजनरल ड्यूटी (GD) कांस्टेबल (स्पोर्ट्स कोटा)
कुल पद241
पुरुष पद128
महिला पद113
आवेदन की आखिरी तारीख20 अगस्त 2025
आवेदन की वेबसाइटrectt.bsf.gov.in

किन खिलाड़ियों को मिलेगा मौका?

इस भर्ती में कुल 30 खेलों से संबंधित खिलाड़ियों को आवेदन करने का मौका मिलेगा। इनमें बैडमिंटन, बास्केटबॉल, फुटबॉल, वॉलीबॉल, शूटिंग, जूडो, बॉक्सिंग, स्वीमिंग, आर्चरी, कबड्डी, साइकलिंग आदि शामिल हैं।

BSF Sports Quota Recruitment 2025: योग्यता

  • उम्मीदवार 10वीं पास होना चाहिए।
  • साथ ही खिलाड़ी ने किसी राष्ट्रीय या अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भाग लिया हो या पदक जीता हो।
  • 21 अगस्त 2023 से 20 अगस्त 2025 के बीच किसी जूनियर नेशनल चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले भी पात्र होंगे।

आयु सीमा और शारीरिक मानदंड (BSF Age Limit 2025)

उम्र: 1 अगस्त 2025 को 18 से 23 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को आयु में नियमानुसार छूट मिलेगी।

लिंगन्यूनतम हाइट (सेमी में)विशेष छूट
पुरुष170 सेमीआरक्षित वर्गों को छूट प्राप्त होगी
महिला157 सेमीआरक्षित वर्गों को छूट प्राप्त होगी

सैलरी और चयन प्रक्रिया

  • पे स्केल: लेवल-3, 21,700 रुपये से 69,100 रुपये प्रति माह तक।
  • इसके अलावा अन्य सरकारी भत्ते और सुविधाएं भी मिलेंगी।

चयन प्रक्रिया

  • डाक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन
  • फिजिकल टेस्ट (PST)
  • मेरिट लिस्ट
  • मेडिकल एग्जामिनेशन (DME)
  • नोट: इसमें कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी।

आवेदन शुल्क (BSF Recruitment Fees)

  • सामान्य और ओबीसी वर्ग: 147.20 रुपये
  • SC/ST और महिला अभ्यर्थियों को फीस में छूट मिलेगी।

BSF Sports Quota Recruitment 2025 के लिए कैसे करें आवेदन?

  • सबसे पहले rectt.bsf.gov.in पर जाएं।
  • रजिस्ट्रेशन करके यूजर आईडी और पासवर्ड बनाएं।
  • लॉगिन करके मांगी गई सभी जानकारी भरें।
  • जरूरी डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और फीस का भुगतान करें।
  • फाइनल सबमिट करके फॉर्म का प्रिंट आउट सेव कर लें।

जरूरी सुझाव

अगर आप किसी आरक्षित वर्ग से हैं और छूट चाहते हैं तो जरूरी सर्टिफिकेट फॉर्म के साथ उसी प्रारूप में अपलोड करें जैसा नोटिफिकेशन में दिया गया है।

नोट: विस्तृत जानकारी और नोटिफिकेशन के लिए BSF की वेबसाइट जरूर चेक करें।

Updated on:
25 Jul 2025 06:43 pm
Published on:
25 Jul 2025 06:41 pm
Also Read
View All

अगली खबर