
प्रतीकात्मक तस्वीर (Image: Gemini)
BPSC Exam Calendar 2025: बिहार लोक सेवा आयोग ने वर्ष 2025 के लिए अपनी आगामी भर्ती परीक्षाओं का नया कैलेंडर जारी कर दिया है। इस कैलेंडर के अनुसार, बिहार विशेष शिक्षक भर्ती परीक्षा सहित कई महत्वपूर्ण परीक्षाओं की तारीखें तय कर दी गई हैं। इच्छुक उम्मीदवारों के लिए यह सरकारी नौकरी पाने का अच्छा मौका है।
नव घोषित कार्यक्रम के अनुसार, बिहार विशेष विद्यालय अध्यापक प्रतियोगिता परीक्षा का आयोजन नवंबर-दिसंबर 2025 में होगा। इस परीक्षा के माध्यम से कुल 7279 स्पेशल टीचर्स की भर्ती की जाएगी। इनमें कक्षा 1 से 5 के लिए 5534 पद और कक्षा 6 से 8 के लिए 1745 पद आरक्षित हैं। इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया पहले ही शुरू हो चुकी है और आवेदन की अंतिम तिथि 28 जुलाई 2025 निर्धारित की गई है।
इसके अलावा, BPSC की 71वीं प्रारंभिक परीक्षा का आयोजन 13 सितंबर 2025 को किया जाएगा। साथ ही अन्य विभागों की परीक्षाएं भी निर्धारित की गई हैं।
असिस्टेंट सेक्शन ऑफिसर के 41 पदों की परीक्षा: 10 सितंबर 2025
एलडीसी भर्ती परीक्षा: 20 सितंबर 2025
मोटर व्हीकल इंस्पेक्टर के 28 पद: परीक्षा 9-10 अगस्त 2025
वाइस प्रिंसिपल (आईटीआई) के 50 पद: परीक्षा 17 अगस्त 2025
मिनरल डेवलपमेंट ऑफिसर: परीक्षा 9-10 अगस्त 2025
बीपीएससी ने पटना के राजकीय बेली कॉलेज व अस्पताल में 15 असिस्टेंट प्रोफेसर पदों के लिए भर्ती निकाली है। उम्मीदवार 25 अगस्त 2025 तक bpsc.bihar.gov.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।
वहीं, स्वास्थ्य विभाग के अधीन पटना और बेगूसराय स्थित राजकीय आयुर्वेदिक कॉलेजों में 88 पदों पर असिस्टेंट प्रोफेसर की भर्ती पहले ही जारी है। इसके लिए आवेदन की अंतिम तिथि 8 अगस्त 2025 तय की गई है।
Published on:
24 Jul 2025 07:18 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
