18 दिसंबर 2025,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

BTSC Tutor Vacancy 2025: बिहार ट्यूटर नर्सिंग परीक्षा के लिए शेड्यूल जारी, देखें डेटशीट

BTSC: इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 498 ट्यूटर नर्सिंग पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा।

less than 1 minute read
Google source verification

पटना

image

Anurag Animesh

Aug 05, 2025

BTSC Tutor Vacancy 2025

BTSC Tutor Vacancy 2025(Image-Freepik)

BTSC Tutor Vacancy 2025 से जुड़ी अहम जानकारी सामने आ गई है। बिहार तकनीकी सेवा आयोग (BTSC) ने ट्यूटर नर्सिंग पदों की भर्ती के लिए लिखित परीक्षा की तारीख घोषित कर दी है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन किया है, वे अब इस परीक्षा में भाग ले सकते हैं। परीक्षा का आयोजन 22 अगस्त 2025 को किया जाएगा। ट्यूटर नर्सिंग भर्ती परीक्षा 22 अगस्त 2025 को दो शिफ्टों में आयोजित की जाएगी। परीक्षा बिहार के अलग-अलग जिलों में निर्धारित परीक्षा केंद्रों पर होगी। जरुरी अपडेट के लिए उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट btsc.bihar.gov.in पर नजर बनाए रखें। परीक्षा के लिए एडमिट कार्ड की जल्द ही आधिकारिक पोर्टल पर जारी किया जाएगा।

BTSC Tutor Vacancy 2025: इतने सीटों पर होनी है भर्ती

इस भर्ती प्रक्रिया के माध्यम से कुल 498 ट्यूटर नर्सिंग पदों को भरा जाना है। उम्मीदवारों का चयन कंप्यूटर आधारित टेस्ट (CBT) के आधार पर किया जाएगा। इसी परीक्षा के आधार पर मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी।

BTSC: ये होगा परीक्षा पैटर्न

परीक्षा में कुल 100 MCQ प्रश्न पूछे जाएंगे, जो कुल 100 अंकों के होंगे। प्रत्येक सही उत्तर के लिए 1 अंक मिलेगा, जबकि गलत उत्तर पर 0.25 अंक काटे जाएंगे। यह परीक्षा दो घंटे की होगी और हिंदी और अंग्रेजी दोनों भाषाओं में उपलब्ध रहेगी। पूछे जाने वाले प्रश्नों का स्तर बीएससी नर्सिंग (B.Sc. Nursing) के सिलेबस के अनुरूप होगा। BTSC की इस परीक्षा में पास होने के लिए न्यूनतम अंक की बात करें तो सामान्य वर्ग के लिए 40%, अन्य पिछड़ा वर्ग (OBC) के लिए 36.5%, अनुसूचित जाति / जनजाति, महिलाएं और दिव्यांग उम्मीदवार के लिए 32% तय किया गया है।
न्यूनतम अंक लाना सभी उम्मीदवारों के लिए जरुरी होगा।