
BSSC Vacancy 2025 (Image-Freepik)
BSSC यानी Bihar Staff Selection Commission ने सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे युवाओं के लिए एक और भर्ती निकाली है। आयोग ने ऑफिस अटेंडेट ( कार्यालय परिचारी ) के पदों पर भर्ती निकाली है। इस भारतीम के माध्यम से कुल 3727 पदों को भरा जाएगा। इस भर्ती में आवेदन के लिए उम्मीदवारों को आधिकारिक वेबसाइट bssc.bihar.gov.in या www.onlinebssc.com पर जाकर आवेदन करना होगा। आवेदन की अंतिम तारीख 24 सितंबर 2025 तय की गई है। आवेदन प्रक्रिया 25 अगस्त 2025 से शुरू होने जा रहा है।
इस भर्ती के माध्यम से बिहार सरकार के विभिन्न विभागों व मंत्रालयों में खाली पड़े सीटों को भरा जाएगा। सबसे ज्यादा पद की बात करें तो पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग में इस भर्ती के माध्यम से सबसे ज्यादा 1138 नियतुक्ति दी जाएगी। वहीं 500 नियुक्ति भवन निर्माण विभाग में होगी।
इस भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो उम्मीदवारों का 10वीं पास होना अनिवार्य है। 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। वहीं आयु सीमा की बात करें तो उम्मीदवार की आयु 18 से 37 वर्ष तक होनी चाहिए। आयु की गणना 1 अगस्त 2025 से होगी।आयु सीमा में छूट की बात करें तो अनारक्षित वर्ग की महिलाओं को अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट मिलेगी। इसके साथ ही पिछड़ा वर्ग / अत्यंत पिछड़ा वर्ग को तीन साल की छूट और एससी व एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 5 साल की छूट दी जाएगी।
आवेदन करने के लिए सामान्य,पिछड़ा, अत्यंत पिछड़ा वर्ग के पुरुष उम्मीदवारों को और बिहार के बाहर के सभी वर्गों के उम्मीदवारों को 540 रूपये का आवेदन शुल्क देना होगा। वहीं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति (बिहार के स्थायी निवासी के लिए) के लिए यह 135 रुपया तय किया गया है। दिव्यांग वर्ग और बिहार के सभी वर्गों की महिलाओं के लिए 135 रुपये आवेदन शुल्क होगा। उम्मीदवारों का चयन प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के आधार पर किया जाएगा।
Published on:
05 Aug 2025 10:35 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
