8 दिसंबर 2025,

सोमवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Budget Quiz: वित्त और बजट के बारे में कितना जानते हैं आप? बताइए इन 5 आसान सवालों के जवाब, पांचवां प्रश्न है बहुत ही आसान

Budget: इस बजट की बात करें तो इसमें आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने पर कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही माध्यम वर्गों के लिए भी सरकार कुछ राहत ला सकती है।

2 min read
Google source verification

भारत

image

Anurag Animesh

Jan 30, 2025

Budget Quiz

Budget Quiz

Budget GK Questions: 01 फरवरी 2025 को देश की वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण देश का बजट पेश करने जा रही हैं। निर्मला सीतारमण के नाम एक रिकॉर्ड दर्ज हो गया है। वो आजाद भारत की पहली वित्त मंत्री हैं, जो लगातार आंठवीं बार बजट पेश करेंगी। इससे पहले ऐसा आजाद भारत के इतिहास में कभी नहीं हुआ है।

Budget 2025: बजट से है कई उम्मीदें


इस बजट की बात करें तो इसमें आर्थिक वृद्धि को बढ़ावा देने पर कुछ निर्णय लिए जा सकते हैं। साथ ही माध्यम वर्गों के लिए भी सरकार कुछ राहत ला सकती है। बजट हर साल सुर्खियां बटोरती है। इसलिए हम आपके लिए बजट से जुड़े कुछ सवाल लेकर आएं है।

1.केन्द्रीय बजट आमतौर पर कब पेश किया जाता है?

क)26 जनवरी
ख) 02 जनवरी
ग) 01 फरवरी
घ) 01 मार्च

2.भारत का केंद्रीय बजट कौन पेश करता है?
क) प्रधानमंत्री
ख) वित्त मंत्री
ग) RBI के गवर्नर
घ) भारत के राष्ट्रपति

3.स्वतंत्रता के बाद भारत का केंद्रीय बजट पेश करने वाले पहले वित्त मंत्री कौन थे?
क) मोरारजी देसाई
ख) जवाहरलाल नेहरू
ग) मौलाना आजाद
घ) आर.के. शानमुखम चेट्टी

4.भारत में वित्तीय वर्ष की अवधि क्या है?

क) 1 मार्च से 31 अप्रैल
ख) 1 अप्रैल से 31 मार्च
ग) 1 जून से 31 मई
घ) 1 अक्टूबर से 30 सितंबर

5.भारत के वर्तमान वित्त मंत्री कौन हैं?
क) स्मृति ईरानी
ख) मिनाक्षी लेखी
ग) निर्मला सीतारमण
घ) अमित शाह

Budget Quiz with Answers In Hindi| बजट से जुड़े सवाल और उनके उत्तर


आप यहां पर बजट के उपरोक्त सवालों के जवाब देख सकते हैं। इस आधार पर खुद का मूल्यांकन कर सकते हैं कि आपने 5 में से कितने सवालों के जवाब सही दिए हैं। साथ ही इन सवालों को अपने पढ़ाकू दोस्तों के साथ भी शेयर कर सकते हैं।

उत्तर- 1-ग, 2-ख, 3-घ, 4-ख, 5-ग)

यह खबर भी पढ़ें:-महाकुंभ के बारे में कितना जानते हैं? बताइये इन 10 आसान सवालों के जवाब