22 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

सीए फाइनल एग्जाम के न्यूकोर्स में हुआ बदलाव, अब जुड़ा नया ओपन बुक ऑप्शन

स्टूडेंट्स को एग्जाम में सहूलियत देने के लिए उठाया एक खास कदम, इंस्टीट्यूट की नई पहल से अब स्टूडेंट्स छठे पेपर के एग्जाम में अब खुद के नोट्स भी लेकर जा सकते हैं

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Aug 08, 2018

Education,exam,CA,education news in hindi,chartered accountant,

CA, exam, education news in hindi, education, chartered accountant

द इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट्स ऑफ इंडिया (आईसीएआई) ने सीए स्टूडेंट्स को एग्जाम में सहूलियत देने के लिए एक खास कदम उठाया है। दरअसल इंस्टीट्यूट ने सीए फाइनल के न्यू कोर्स के जरिए एग्जाम देने वाले स्टूडेंट्स को ओपन बुक एग्जाम का ऑप्शन दिया है, जिसके तहत अब स्टूडेंट्स नवबंर में होने वाले एग्जाम के छठे पेपर में अपने खुद के नोट्स, अपनी हैंडबुक और एग्जाम प्रिपरेशन से जुड़े दस्तावेज ले जा सकते हैं।

इंस्टीट्यूट के अधिकारी ने बताया कि इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स की परेशानियों की ध्यान में रखते हुए इस ऑप्शन को स्टूडेंट्स के सामने रखा है। उन्होंने कहा कि क्योंकि सीए फाइनल का छठा पेपर प्रेक्टिकल ओरिएंटेशन वाला होता हैं, यही वजह है कि बच्चों को यह ऑप्शन दिया गया है। उल्लेखनीय है कि सीए फाइनल में स्टूडेंट्स के कुल आठ पेपर्स के एग्जाम होते हैं।

पहले क्या
अधिकारी से मिली जानकारी के अनुसार इससे पहले भी सीए फाइनल पेपर में ओपन बुक का ऑप्शन था, लेकिन नए ऑप्शन की खास बात यह है कि इसमें अब स्टूडेंट्स के पास एग्जाम पिप्ररेशन के जुड़े डॉक्यूमेंट्स को एग्जाम में कैरी करने का ज्यादा ऑप्शन है। इससे पहले इस पेपर में अपनी क्वेरीज को टेली करने के लिए स्टूडेंट्स को इंस्टीट्यूट खुद मैटेरियल देता था। पहले सिर्फ इंस्टीट्यूट की ओर से दिया गया मैटेरियल ही इस पेपर में अलॉउ था, लेकिन अब स्टूडेंट्स खुद के तैयार किए गए नोट्स भी लेकर जा सकते हैं। उल्लेखनीय है कि स्टूडेंट सिर्फ उल्लेखित डॉक्यूमेंट्स का ही इस्तेमाल एग्जाम में कर सकते हैं, मोबाइल का प्रयोग एग्जाम में बैन होगा।

छह सब्जेक्ट
इस प्रेक्टिकल नॉलेज पेपर में स्टूडेंट्स को छह सब्जेक्ट का ऑप्शन दिया जाता है। इसमें रिस्क मैनेजमेंट, फाइनेंशियल सर्विसेज एंड कैपीटल मार्केट्स, इंटरनेशनल टैक्सेशन, इकोनॉमिक लॉ, ग्लोबल फाइनेशियल रिपोर्टिंग और मल्टीडिसिप्लेनरी केस जैसे ऑप्शन है।

‘इंस्टीट्यूट ने स्टूडेंट्स को सहूलियत देने के लिए ऑप्शन दिए हैं। इस ऑप्शन से काफी स्टूडेंट्स को मदद मिलेगा, साथ ही सही रेफरेंस को समझ पाएंगे।
- रोहित रूवाटिया, वाइस चेयरमैन, सीआइआरसी (आइसीएआइ)