scriptरेलवे में नौकरियां…राजस्थान के 9 शहरों में होगी भर्ती परीक्षाएं | Railway recruitment: exam conduct in 9 cities of rajasthan | Patrika News
अजमेर

रेलवे में नौकरियां…राजस्थान के 9 शहरों में होगी भर्ती परीक्षाएं

www.patrika.com/rajasthan-news

अजमेरAug 07, 2018 / 06:03 am

raktim tiwari

jobs in railway

jobs in railway

अजमेर

रेलवे में सहायक लोको पायलट और तकनीशियन वर्ग की प्रारंभिक लिखित परीक्षाएं प्रदेश के 9 शहरों मेंं आयोजित की जाएगी। रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर क्षेत्राधिकार के तहत हरियाणा के हिसार में भी परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।
राजस्थान में अभ्यर्थियों की संख्या लगभग साढ़े चार लाख है। अजमेर रेलवे भर्ती बोर्ड के तहत अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा, उदयपुर, बीकानेर, अलवर, सीकर, आबूरोड और हिसार में परीक्षा केन्द्र बनाए गए हैं।

तीन पारियों में परीक्षाएं
रेलवे की परीक्षाएं 9 अगस्त से 31 अगस्त के दौरान 9,10,13,14,17,20,21,29,30 व 31 अगस्त को रोजाना तीन पारियों में होगी। पहली पारी सुबह 10 से 11 बजे, दूसरी पारी दोपहर 1 से 2 बजे तक और तीसरी पारी अपराह्न 4 से शाम 5 बजे तक होगी। परीक्षा प्रारंभ होने से पौने दो घंटे पूर्व परीक्षा केन्द्र खुल जाएंगे अैर परीक्षा प्रांरभ होने से 45 मिनट पहले प्रवेश बंद कर दिया जाएगा। लिहाजा अभ्यर्थियों को परीक्षा समय से पौन घंटे पहले केन्द्र में प्रवेश करना जरूरी होगा।
नकल पर होगी पुलिस कार्रवाई
रेलवे भर्ती बोर्ड अजमेर के अध्यक्ष आलोक कुमार मिश्र ने बताया कि अभ्यर्थी इलेक्ट्रॉनिक गैजेट अथवा अनुचित साधनों का प्रयोग नहीं करें। परीक्षा केन्द्रों पर प्रवेश के दौरान तलाशी ली जाएगी। नियमों की अवमानना करने वाले अभ्यर्थियों के खिलाफ पुलिस में प्राथमिकी दर्ज होगी एवं भविष्य में रेलवे की सभी परीक्षाओं के लिए डिबार कर दिया जाएगा।
तुरंत मिलेगी करंट की जानकारी

प्रबन्ध निदेशक के अनुसार 33 /11 केवी एलटी लाइन जहां पर कार्य करना है उस लाइन को बंद करने के बाद भी यदि उसमें विद्युत प्रवाहित रहती है तो लाइन डिटेक्टर से करंट का पता लगाया जा सकेगा। इससे दुर्घटना में भी कमी आएगी। लाइन डिटेक्टर बीप की आवाज के साथ काम करने वाले कर्मचारी को इसकी जानकारी देगा। प्रबन्ध निदेशक ने पंचशील मुख्यालय में खुद इसका डेमो किया।
इन आइटम की होगी खरीद
अजमेर डिस्कॉम की ओर से कर्मचारियों के लिए एसी वोल्टेज डिटेक्टर 3117, सेफ्टी हेलमेट 16 हजार 649, सेफ्टी बेल्ट 16 हजार 662, टॉर्च 9141,फस्र्ट एड बॉक्स 1009, सिलीकॉन रेजिक्टर 8945, हैंड ग्लब्स 527 तथा अर्थिंग चेन 6445 खरीदी जाएगी। अब तक अजमेर ग्रामीण सर्किल को 2700 एसी लाइन टेस्टर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। सीकर जिले को एसी वोल्ट डिटेक्टर 2496 तथा 2598 एसी लाइव टेस्टर उपलब्ध करवाए जा चुके हैं। निगम ने कर्मचारियों को काम के दौरान बारिश से बचाने के लिए 9000 बरसाती भी खरीदी है।

Home / Ajmer / रेलवे में नौकरियां…राजस्थान के 9 शहरों में होगी भर्ती परीक्षाएं

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो