अजमेर. राजस्थान लोकसेवा आयोग की सबसे प्रतिष्ठित आरएएस प्री. परीक्षा 2018 रविवार को कड़ी सुरक्षा बंदोबस्त के बीच आयोजित हुई। अजमेर सहित प्रदेश के सभी जिलों में चार घंटे नेटबंदी रही। केंद्रों में अभ्यर्थियों को कड़ी जांच के बाद प्रवेश मिला। परीक्षा में 75.80 फीसदी उपस्थिति दर्ज की गई। आरएएस प्रारंभिक परीक्षा में कुल 4 लाख 97 हजार 048 अभ्यर्थी पंजीकृत थे। इनमें से 3 लाख 76 हजार 762 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी।