18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBSE 10th Result के बाद आप चुन सकते हैं ये कॅरियर ऑप्शन, पक्का मिलेगी सरकारी नौकरी

RBSE 10th Result यदि कोई सीधे ही दसवीं कक्षा के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज ज्वॉइन करना चाहे तो उसके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन्स हैं जो आप चुन सकते हैं।

2 min read
Google source verification

image

Sunil Sharma

Jun 11, 2018

Education News,Govt Jobs,Sarkari Naukri,career courses,10th result,rajasthan board result,jobs in hindi,career option,education tips in hindi,RBSE 10th Result 2018,

education tips in hindi, govt jobs, sarkari naukri, jobs in hindi,career courses, 10th result, RBSE 10th result 2018, Rajasthan board result, career option, education news,

RBSE 10th result आते ही बच्चों को इस बात की टेंशन होने लगती है कि आगे क्या किया जाए? यूं तो दसवीं के बाद छात्र आर्ट्स, कॉमर्स या साइंस तीनों में से कोई भी एक सब्जेक्ट चुन कर अपने उज्जवल भविष्य की नींव रख सकते हैं लेकिन यदि कोई सीधे ही दसवीं कक्षा के बाद प्रोफेशनल कोर्सेज ज्वॉइन करना चाहे तो उसके लिए भी बहुत सारे ऑप्शन्स हैं जो आप चुन सकते हैं।

10th Result आते ही सबसे पहले आपको यह देखना चाहिए कि आपके मार्क्स कैसे हैं और आपने किन विषयों में अधिक अच्छे अंक हासिल किए हैं। इसके साथ ही आपकी व्यक्तिगत रूचियां क्या हैं, इन दोनों बातों को ध्यान में रखकर ही आगे कॅरियर ऑप्शन चुनना सही होगा। आइए जानते हैं ऐसे ही कुछ प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में...

इंजीनियरिंग डिप्लोमा (Polytechnic Diploma)
अगर आपके अच्छे मार्क्स आए हैं और आप साइंस स्ट्रीम में रूचि रखते हैं तो इंजीनियरिंग डिप्लोमा आपके लिए सबसे अच्छा कोर्स है। देश भर में कई पोलोटेक्निक इंस्टीट्यूट्स 10th के बाद इंजीनियरिंग डिप्लोमा करवाते हैं। इस कोर्स को करने के बाद आपको सीधे ही B.E. या B. Tech. के Second Year में एडमिशन मिल जाता है और आगे चल कर आप इंजीनियरिंग को ही अपना कॅरियर बना सकते हैं।

होटल मैनेजमेंट (Hotel Management)
अगर आप साइंस स्ट्रीम में न जाकर किसी अन्य कॅरियर को चुनना चाहते हैं तो होटल मैनेजमेंट भी बहुत ही अच्छा ऑप्शन है सबसे बड़ी बात इसमें सैलेरी भी अन्य फील्ड्स के मुकाबले काफी अच्छी मिलती है। इसके लिए आप चाहे तो सीधे ही दसवीं कक्षा पास करने के बाद अप्लाई कर सकते हैं।

स्टेनोग्राफी एवं टाइपिंग (Stenography and Typing)
अगर आप स्टेनोग्राफी में कॅरियर बनाना चाहते हैं तो आप दसवीं कक्षा के बाद 11th एवं 12th में भी स्टेनोग्राफी को एक विषय के रूप में चुन सकते है। स्टेनो का कोर्स करने के बाद आप सरकारी नौकरियों (खास तौर पर न्यायालय और सरकारी दफ्तरों में PA के पद) के लिए अप्लाई कर सकते हैं।

ITI (डिप्लोमा) Diploma
अगर आप ज्यादा लंबे समय तक इंतजार नहीं कर सकते और दसवीं कक्षा पास करने के बाद फटाफट कोई अच्छी जॉब चाहते हैं तो आपके लिए ITI सबसे अच्छा रहेगा। इसमें डेढ़ से दो वर्षीय कोर्स करवाया जाता है। आप कई सब्जेक्ट्स जैसे इलेक्ट्रीशियन, वेल्डर, फिटर, कारपेंटर, मेकिनिक, स्टेनो, कंप्यूटर में ITI कर सकते हैं। इस कोर्स की सबसे बड़ी खास बात यह है कि बहुत ही जूनियर लेवल की सरकारी नौकरियों (उदाहरण के लिए रेलवे, पुलिस, सेना, PWD आदि) में ITI पास उम्मीदवार को ही चुना जाता है।