
CAT, CAT Exam, CAT 2018, IIIM, IIM, management course, career course, education news in hindi, education,
भारतीय प्रबंधन संस्थान (IIM) समेत देशभर के टॉप मैनेजमेंट संस्थानों में दाखिले के लिए आयोजित होने वाले कॉमन एडमिशन टेस्ट के लिए 19 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। इस टेस्ट में पास होने के बाद उन्हें पोस्ट ग्रेजुएट और फैलो प्रोग्राम्स में एडमिशन लेने का मौका मिल सकता है। इस बार इस टेस्ट का आयोजन आइआइएम, कोलकाता द्वारा किया जा रहा है। यह परीक्षा देश के 147 शहरों में आयोजित होगी। यह एक तरह का कम्प्यूटर बेस्ड टेस्ट है जो 25 नवम्बर, 2018 को दो पारी में होगा।
ये होनी चाहिए योग्यता
मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी या संस्थान से गे्रजुएशन में न्यूनतम 55 फीसदी अंक और समकक्ष सीजीपीए होनी जरूरी है। आरक्षित वर्गों और दिव्यांगजन के लिए 45 प्रतिशत अंकों का होना अनिवार्य है। ऐसे स्टूडेंट्स जो ग्रेजुएशन की पढ़ाई कर रहे हैं वे भी आवेदन करने योग्य हैं।
एग्जाम पैटर्न
कैट-2018 के पेपर में तीन सेक्शन (वर्बल एबिलिटी एंड रीडिंग कॉम्प्रिहेंशन, डेटा इंटरप्रिटेशन एंड लॉजिकल रीजनिंग और क्वांटिटेटिव एबिलिटी) सम्मिलित होंगे। कुल 180 मिनट की अवधि वाली इस परीक्षा में प्रत्येक सेक्शन 60 मिनट का होगा।
ऐसे कर सकते हैं आवेदन
स्टूडेंट्स वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। आवेदन शुल्क संबंधी अधिक जानकारी के लिए नोटिफिकेशन देख सकते हैं।
यहां नोटिफिकेशन देखें : https://iimcat.ac.in/per/g01 /pub/756/ASM/WebPortal/1/PDF/CAT_2018_Information_Bulletin.pdf
अधिक जानकारी के लिए देखें : https://iimcat.ac.in/per/g01 /pub/756/ASM/WebPortal/1/index.html?756@@1@@1
Published on:
23 Aug 2018 10:16 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
