
CBSE 10th 12th Exam 2018
CBSE 10th 12th Exam 2018 : बोर्ड ने छात्रों को प्रश्ननपत्र पर फीडबैक देने के लिए मौका देने का फैसला लिया है। इस साल से CBSE 10th 12th के बच्चे प्रश्नपत्र में किसी भी तरह की गड़बड़ी की शिकायत कर सकते हैं। इसके लिए बोर्ड ने स्कूल के प्राचार्यों को निर्देश दिया है कि वे बच्चों से फीडबैक लेकर बोर्ड को जमा करें। स्कूलों को ये फीडबैक एग्जाम खत्म होने के 24 घंटे के अंदर बोर्ड को जमा कर देना होगा। फीडबैक मिलने के बाद एक्सपर्ट्स का एक ग्रुप उसका विश्लेषण करके मार्किंग स्कीम तैयार करेगा। बोर्ड ने कॉपी चेक करने वाले टीचर्स से भी कहा है कि वे CBSE Marking Scheme के अनुसार ही कॉपी चेक करें।
कैटेगरी के अनुसार होगी शिकायत
शिकायत करने के लिए कुछ कैटिगरी निर्धारित की गई हैं। छात्र सिलेबस से बाहर के सवाल, समझ के बाहर, गलत तरह से बनाए गए सवाल, और गलत अनुवाद के लिए शिकायत कर सकते हैं। गौरतलब है कि इस साल बोर्ड परीक्षा 5 मार्च से शुरू हो रही हैं। जहां दसवीं की परीक्षाएं 4 अप्रैल को खत्म हो रही हैं वहीं 12वीं की परीक्षाएं 12 अप्रैल तक चलेंगी।
CBSE 10th 12th Admit Card Exam 2018
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार मानें तो फरवरी माह के प्रथम या द्वितीय सप्ताह के शुरुआत जारी हो जायेंगे! अभ्यर्थी परीक्षा केंद्र को लेकर थोड़ा चिंतित है। अभिभावकों का भी यही मानना है की जितनी पास बच्चों का परीक्षा केंद्र हो उतना अच्छा होगा। अभिभावक अपनी व्यस्त दिनचर्या के चलते थोड़ा माकूल है।
बच्चों के लिए यह समय थोड़ा मुश्किल भरा हो सकता है। मगर यह समय है पढाई में खास ध्यान रखने का है। अवसाद की स्थिति पैदा न हो इसका भी ध्यान रखना होगा। डिफिकल्ट विषयों को अधिक समय और शेष विषयों को नियमित समयानुसार अध्ययन करें।
Published on:
29 Jan 2018 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
