
CBSE Board, cbse board exam, cbse board syllabus, cbse course, school, education news in hindi, education,
स्टूडेंट्स के बीच नए सिलेबस और एग्जाम पैटर्न को लेकर चल रही असमंजस की स्थिति को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन ने साफ कर दिया है। बोर्ड ने हाल ही सत्र 2019-2020 का सिलेबस जारी कर दिया है। नए सिलबेस में बोर्ड ने नाइंथ से लेकर ट्वैल्थ तक के सिलेबस, एग्जाम पैटर्न में बदलाव किए हैं। साथ ही एग्जाम में सब्जेक्ट प्रिपरेशन और उसके टीचिंग मैथड व नोट्स प्रिपरेशन जैसी जानकारी भी दी है।
उल्लेखनीय है कि नए सत्र के सिलेबस में बोर्ड ने काफी तब्दीली की है, लेकिन ओवरऑल देखा जाए, तो सिर्फ सिलेबस पैटर्न में ही बदलाव हुए है, बाकि पूरे सिलेबस को पहले की तरह ही कवर किया है। एक्सपट्र्स का कहना है कि नए सत्र में कॅरिकुलम में किया गया बदलाव स्टूडेंट्स के हित में है।
बोर्ड ने किए यह कुछ खास बदलाव
कॅरिकुलम में जहां लर्निंग आउटकम्स और ऑब्जेक्टिव पर खास फोकस किया है वहीं पेपर्स की मार्किंग स्कीम को भी बदला है। उदाहरण के तौर पर जहां पहले पॉलिटिकल साइंस के पेपर में 27 सवाल पूछे जाते थे, वहीं अब 24 सवालों के आंसर ही पूछे जाएंगे। इसके अलावा चैप्टर की बात करें, तो पहले छोटे- छोटे चैप्टर के जरिए स्टूडेंट्स को समझाने की कोशिश की जा रही थी, वहीं अब चैप्टर की संख्या कम करते हुए उनके पूरे सिलेबस को कवर करने की तैयारी की जा रही है। इसके अलावा पिछले कुछ सालों में एग्जाम पेपर स्कीम में बढ़ाई गई इंटरनल चॉइस को दोबारा कम किया गया है।
कुछ चैप्टर बुक्स में शामिल, एग्जाम में नहीं
बोर्ड ने इस बार सिलेबस में कुछ चैप्टर फैकल्टीज की ओर से पढ़ाने की बात कही है। वहीं दूसरी ओर यह भी साफ किया है कि इन चैप्टर से एग्जाम में सवाल नहीं पूछे जाएंगे। एग्जाम पैटर्न में सभी सब्जेक्ट्स में ऑब्जेक्टिव टाइप प्रश्नों की संख्या बढ़ाई गई है।
Published on:
05 Apr 2019 03:33 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
