
education news in hindi, education, CBSE, cbse board exam, cbse board, cbse exam, cbse exam result, cbse circular
CBSE नेशनल रीडिंग डे के मौके पर स्टूडेंट्स में रीडिंग की रूचि डवलप करने के लिए एक्टिविटीज लेकर आया है। बोर्ड ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों को नेशनल रीडिंग मंथ सेलिब्रेट करने के लिए कहा है। इसमें टेक्नोलॉजी के जरिए रीडिंग एक्टिविटीज को प्रमोट किया जाएगा। खासतौर पर संक्रमण काल को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रीडिंग एक्टिविटीज की ओर ध्यान केन्द्रित किया है। इसके चलते 19 जून से 18 जुलाई तक डिजीटल रीडिंग मंथ मनाया जाएगा। वहीं नेक्स्ट वीक रीडिंग वीक के रूप में आयोजित होगा। इस प्रकार बच्चों को रीडिंग एक्टिविटीज बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया जाएगा।
ये एक्टिविटीज होंगी शामिल
इसके तहत पीएन पाणिक्कर फाउंडेशन ने कुछ डिजीटल एक्टिविटीज जारी की हैं। इनमें डिजीटल रीडिंग प्लेज, रीडिंग इम्पोर्टेंस पर वेबिनार, डिजीटल लाइब्रेरी, ओपन आर्ट, एसे राइटिंग, डिबेट कॉम्पीटिशंस आदि शामिल हैं। वहीं टीचर्स, फैकल्टी मेम्बर्स और लाइब्रेरियन के लिए वीडियो बुक कॉम्पीटिशंस के आयोजन पर बल दिया है।
Published on:
18 Jun 2020 10:00 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
