scriptCBSE बोर्ड डिजिटल रीडिंग को करेगा प्रमोट, ये हैं डिटेल्स | CBSE Board will promote digital reading | Patrika News
शिक्षा

CBSE बोर्ड डिजिटल रीडिंग को करेगा प्रमोट, ये हैं डिटेल्स

CBSE ने जारी किया सर्कुलर

जयपुरJun 18, 2020 / 07:57 am

सुनील शर्मा

Education, interview, exam, online test, rojgar samachar, interview tips, online exam, Mock Test, general knowledge, GK, interview questions, jobs in hindi, rojgar, competition exam, mock test paper, sarkari job, questions Answers, GK mock test, Exam Guide, General Science Questions, Questions and answers, common general knowledge questions and answers, common general knowledge questions and answers

education news in hindi, education, CBSE, cbse board exam, cbse board, cbse exam, cbse exam result, cbse circular

CBSE नेशनल रीडिंग डे के मौके पर स्टूडेंट्स में रीडिंग की रूचि डवलप करने के लिए एक्टिविटीज लेकर आया है। बोर्ड ने हाल ही में एक सर्कुलर जारी कर स्कूलों को नेशनल रीडिंग मंथ सेलिब्रेट करने के लिए कहा है। इसमें टेक्नोलॉजी के जरिए रीडिंग एक्टिविटीज को प्रमोट किया जाएगा। खासतौर पर संक्रमण काल को देखते हुए बोर्ड ने स्टूडेंट्स का ऑनलाइन रीडिंग एक्टिविटीज की ओर ध्यान केन्द्रित किया है। इसके चलते 19 जून से 18 जुलाई तक डिजीटल रीडिंग मंथ मनाया जाएगा। वहीं नेक्स्ट वीक रीडिंग वीक के रूप में आयोजित होगा। इस प्रकार बच्चों को रीडिंग एक्टिविटीज बढ़ाने के लिए मोटिवेट किया जाएगा।

ये एक्टिविटीज होंगी शामिल
इसके तहत पीएन पाणिक्कर फाउंडेशन ने कुछ डिजीटल एक्टिविटीज जारी की हैं। इनमें डिजीटल रीडिंग प्लेज, रीडिंग इम्पोर्टेंस पर वेबिनार, डिजीटल लाइब्रेरी, ओपन आर्ट, एसे राइटिंग, डिबेट कॉम्पीटिशंस आदि शामिल हैं। वहीं टीचर्स, फैकल्टी मेम्बर्स और लाइब्रेरियन के लिए वीडियो बुक कॉम्पीटिशंस के आयोजन पर बल दिया है।

Home / Education News / CBSE बोर्ड डिजिटल रीडिंग को करेगा प्रमोट, ये हैं डिटेल्स

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो