
सीबीएसर्इ 10वीं बोर्ड की परीक्षा में बैठे छात्रों के लिए खुशखबरी है। CBSE ने 10वीं क्लास का परिणाम जारी करने की बात कही है। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड इस माह के अंत में यानि 30 मई तक 10वीं क्लास का रिजल्ट जारी कर देगा। CBSE Class 10 Exam Results 2018 आप बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट cbse.nic.in/newsite/index पर देख सकेंगे।

आपको बता दें Central Board of Secondary Education ने इस बार CBSE Class 10 की एग्जाम 5 मार्च से 4 अप्रैल 2018 के बीच आयोजित करवाई थी। बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट के अलावा स्टूडेंट्स examresults.net, results.nic.in पर भी अपना रिजल्ट चेक कर सकेंगे। CBSE class X board exam में इस बार कुल 16.38 लाख स्टूडेंट्स उपस्थित हुए थे, जिसमें 9,67,325 छात्र और 6,71,103 छात्रएं शामिल थी। यह एग्जाम 4453 सेंटर्स पर संपन्न करवाई गई थी।