
CBSE Compartment Exam Date: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं के लिए सीबीएसई कंपार्टमेंट परीक्षा की डेटशीट जारी कर दी है। ऐसे छात्र जो इस परीक्षा में शामिल होने वाले हैं, वे आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर डेटशीट चेक कर सकते हैं। आधिकारिक वेबसाइट का पता है cbse.gov.in.
जारी अधिसूचना के मुताबिक, सीबीएसई 10वीं कक्षा की परीक्षा 15 जुलाई 2024 से 22 जुलाई 2024 के बीच आयोजित होगी। वहीं 12वीं कक्षा की कंपार्टमेंट परीक्षा केवल एक दिन 15 जुलाई को आयोजित की जाएगी।
कुछ विषय की परीक्षा का आयोजन करीब 10:30 बजे से 12:30 बजे तक होगा। वहीं कुछ परीक्षाएं करीब 10:30 बजे से शुरू होंगी और 1:30 बजे तक चलेंगी। वहीं इस बार बोर्ड ने साफतौर पर कहा है कि कंपार्टमेंट परीक्षा की तारीखें संभावित हैं। इनमें बदलाव हो सकता है। सीबीएसई का कहना है कि अंतिम तारीखें तब जारी होंगी जब एलओसी सबमिट हो जाएगा।
Published on:
09 Jun 2024 02:36 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
