2 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

CBSE Exam Anthem Video : एग्जाम से पहले स्टुडेंट्स जरूर सुनें ये गाना, भाग जाएगा स्ट्रेस

अगर आप भी एग्जाम के तनाव से गुजर रहे हैं तो सीबीएसई का ये एंथम सुनिए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2020 में तनाव को कम करने के लिए एक रैप एंथम डाला था, वो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है और खूब सुना जा रहा है। इस गाने का नाम CBSE Exam Anthem है।

less than 1 minute read
Google source verification
cbse anthem song

नई शिक्षा नीति के तहत 186 स्कूलें होगी समन्वित

CBSE Board Exams 2024: बोर्ड एग्जाम का मौसम चल रहा है। ऐसे समय में छात्र-छात्राओं को तनाव से गुजरना पड़ता है। छात्र ही क्यों अभिभावकों को भी कई बार तनाव हो जाता है। अगर आप भी एग्जाम के तनाव से गुजर रहे हैं तो सीबीएसई का ये एंथम सुनिए। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने 2020 में तनाव को कम करने के लिए एक रैप एंथम डाला था, वो एक बार फिर ट्रेंड कर रहा है और खूब सुना जा रहा है। इस गाने का नाम CBSE Exam Anthem है।


क्या है CBSE Exam Anthem?


सीबीएसई ने 2 मार्च 2020 को अपने यूट्यूब अकाउंट से एक गाना साझा किया था, जिसका नाम है CBSE Exam Anthem। इस गाने के बोल कुछ इस प्रकार हैं, “क्या बोल रे स्टूडेंट्स लोग, एग्जाम्स आ रे हैं, पढ़ेंगे, जो नहीं पढ़ता उसको भी पढ़ाएंगे, लेट्स डू इट”। इस गाने पर अबतक लगभग 7 लाख व्यूज हैं। वहीं सीबीएसई ने इसे अपने X अकाउंट पर भी शेयर किया है। यही कारण है कि एक बार फिर CBSE Exam Anthem ट्रेंड कर रहा है।

बता दें, यह पहली बार नहीं है जब सीबीएसई ने कुछ ऐसा किया है। समय समय पर सीबीएसई मीम्स और अन्य रचानात्मक माध्यम से ऐसी चीजें शेयर करता रहा है। आप भी यह गाना यूट्यूब पर सुन सकते हैं। परीक्षा के दौरान तनाव को कम करने के लिए संगीत सुनना बहुत फायदेमंद होता है।