
UGC NET 2017
सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन (CBSE) ने UGC NET (नेशनल एलिजिबिलिटी टेस्ट) की परीक्षा के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। गौरतलब है कि यह परीक्षा भारतीय विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में या तो सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर की एलिजिबिलिटी के लिए या फिर जूनियर रिसर्च फेलोशिप (जेआरएफ) और असिसटेंट प्रोफेसर दोनों की एलिजिबिलिटी के लिए आयोजित करवाई जाती है। सीबीएसई द्वारा 84 सब्जेक्ट्स में नेट की परीक्षा करवाई जाती है। यह परीक्षा देशभर के करीब 91 शहरों में आयोजित करवाई जाती है। इस एग्जाम में 3 पेपर्स होते हैं। इन तीनों पेपर्स में आवेदक के प्रदर्शन के आधार पर ही उसे नेट की परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित किया जाता है। आवेदकों को फॉर्म भरते समय यह बताना होता है कि वह सिर्फ असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए आवेदन करना चाहते हैं या फिर असिस्टेंट प्रोफेसर एवं जेआरएफ दोनों के लिए आवेदन करना चाहते हैं।
जरूरी तारीखें
सीबीएसई द्वारा आयोजित कराई जाने वाली यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन फॉर्म 11 अगस्त 2017 से सीबीएसई की वेबसाइट पर मिलने शुरू हो चुके हैं। नेट की परीक्षा देने के इच्छुक व योग्य आवेदक 11 सितंबर 2017 तक सीबीएसई की वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फीस भरने की अंतिम तारीख 12 सितंबर 2017 रखी गई है। इसके बाद अगर कोई आवेदक एप्लीकेशन फॉर्म में सुधार करना चाहता है तो वह 19 सितंबर 2017 से 25 सितंबर 2017 तक ऐसा कर सकता है। आवेदक अपने एडमिट काड्र्स अक्टूबर 2017 के तीसरे हफ्ते से सीबीएसई की वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं। कोई भी एडमिट कार्ड पोस्ट के जरिए आवेदकों को नहीं भेजा जाएगा। नेट की परीक्षा 5 नवंबर 2017 को आयोजित करवाई जाएगी।
क्या है योग्यता
यूजीसी नेट की परीक्षा के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने ह्यूमेनिटीज एवं सोशल साइंस, कंप्यूटर साइंस एंड एप्लीकेशंस, इलेक्ट्रॉनिक साइंस आदि सब्जेक्ट्स में मास्टर्स डिग्री पास की हुई हो। इसके साथ ही आवेदकों के मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 55 प्रतिशत माक्र्स होने जरूरी हैं। वहीं, ओबीसी, एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों के मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा में न्यूनतम 50 प्रतिशत माक्र्स होने अनिवार्य हैं। इसके अलावा जो आवेदक मास्टर्स डिग्री या समकक्ष परीक्षा दे चुके हैं या देने वाले हैं और अपने रिजल्ट का इंतजार कर रहे हैं, वह भी नेट की परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। हालांकि, उन्हें नेट रिजल्ट की तारीख से 2 वर्षों में अपनी मास्टर्स डिग्री पूरी करनी होगी। जूनियर रिसर्च फेलोशिप के लिए आवेदकों की उम्र 1 नवंबर 2017 को 28 साल से ज्यादा नहीं होनी चाहिए। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के लिए कोई अपर उम्र सीमा तय नहीं की गई है।
कैसे करें आवेदन
यूजीसी नेट की परीक्षा देने के इच्छुक व योग्य आवेदक सीबीएसई की वेबसाइट http://cbsenet.nic.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। आवेदन फॉर्म भरने के साथ ही जनरल कैटेगिरी के आवेदकों को 1000 रुपए की एग्जामिनेशन फीस जमा करवानी होगी। वहीं, ओबीसी (नॉन क्रीमी लेयर) कैटेगिरी के आवेदकों को 500 रुपए और एससी, एसटी, पीडब्ल्यूडी कैटेगिरी के आवेदकों को 250 रुपए की एग्जामिनेशन फीस भरनी होगी। आवेदक यह एग्जामिनेशन फीस क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड या ई-चालान के जरिए जमा करवा सकते हैं। आवेदकों को आवेदन फॉर्म की हार्ड कॉपी भेजने की जरूरत नहीं है। उन्हें परीक्षा के दिन, अपना एक फोटो आईडी कार्ड और ऑनलाइन एडमिट कार्ड का प्रिंटआउट साथ लाना होगा।
क्या होगा एग्जाम पैटर्न
यूजीसी नेट की परीक्षा में 3 पेपर्स शामिल होंगे। सभी पेपर्स में सिर्फ ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल ही पूछे जाएंगे। पहला पेपर 100 माक्र्स का होगा और इसमें 50 सवाल होंगे। सभी सवालों को करना अनिवार्य होगा। यह पहला पेपर सुबह 9:30 बजे से 10:45 तक आयोजित करवाया जाएगा। परीक्षा का दूसरा पेपर भी 100 माक्र्स का होगा जिसमें 50 सवाल पूछे जाएंगे और सभी हल करने जरूरी होंगे। यह पेपर सुबह 11:15 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक आयोजित होगा। तीसरा पेपर ढाई घंटे का होगा और दोपहर 2 बजे से 4:30 बजे तक आयोजित करवाया जाएगा। इसमें कुल 150 माक्र्स के 75 सवाल पूछे जाएंगे। यह सभी सवाल करने भी अनिवार्य होंगे। इन सभी पेपर्स में सभी सवाल 2-2 माक्र्स के होंगे। पहले पेपर में आवेदकों की रीजनिंग एबिलिटी, कॉम्प्रिहेंशन, जनरल अवेयरनेस आदि को परखने के लिए सवाल पूछे जाएंगे। दूसरे और तीसरे पेपर में आवेदक द्वारा चुने गए सब्जेक्ट से संबंधित सवाल पूछे जाएंगे। आवेदकों को तीनों पेपर्स में मिलाकर न्यूनतम 40 प्रतिशत एग्रीगेट माक्र्स हासिल करने होंगे। वहीं, ओबीसी, पीडब्ल्यूडी, एससी, एसटी कैटेगिरी के आवेदकों को न्यूनतम 35 प्रतिशत एग्रीगेट माक्र्स लाने होंगे। जो आवेदक यह न्यूनतम माक्र्स हासिल करेंगे, उनके चयन के लिए सब्जेक्ट और कैटेगिरी वाइज मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को नेट की परीक्षा में पास घोषित किया जाएगा। जेआरएफ के लिए अलग से मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इस मेरिट लिस्ट के आधार पर आवेदकों को जेआरएफ के लिए योग्य घोषित किया जाएगा। अगर आवेदक जेआरएफ के लिए अप्लाई करना चाहते हैं तो फॉर्म में इस बारे में जरूर बताएं।
पत्रकारिता में करियर बनाना चाहते हैं तो मीडिया स्टडीज में कर सकते हैं पीजी डिप्लोमा
यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता ने अपने पीजी डिप्लोमा इन मीडिया स्टडीज: फिल्म एंड टेलीविजन प्रोग्राम के लिए इच्छुक व योग्य आवेदकों से आवेदन मंगवाए हैं। यह आवेदन शैक्षणिक सत्र 2017-18 के लिए आमंत्रित किए गए हैं। प्रोग्राम की कुल 55 सीट्स पर एडमिशन लिए जाएंगे।
क्या है योग्यता
यूनिवर्सिटी के इस प्रोग्राम में एडमिशन के लिए जरूरी है कि आवेदकों ने किसी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से किसी भी सब्जेक्ट में ग्रेजुएशन की हो। ग्रेजुएशन के अंतिम वर्ष की परीक्षाएं दे चुके या देने जा रहे आवेदक भी इस प्रोग्राम के लिए अप्लाई कर सकते हैं। यूनिवर्सिटी की ओर से आवेदकों के लिए कोई आयु सीमा तय नहीं की गई है। एससी, एसटी और पीएच कैटेगिरी के आवेदकों को आरक्षण नियमों और यूनिवर्सिटी के मानकों के आधार पर दिया जाएगा।
कैसे होगा चयन
पीजी डिप्लोमा प्रोग्राम की 35 सीट्स पर एडमिशन के लिए आवेदकों का चयन लिखित परीक्षा के आधार पर किया जाएगा। इन आवेदकों को इंटरव्यू नहीं देना होगा। वहीं, जिन आवेदकों ने जर्नलिज्म एंड मास कम्यूनिकेशन/ फिल्म स्टडीज/ विडियोग्राफी में ग्रेजुएशन की है, उन्हें बची हुई 20 सीट्स के लिए सिर्फ इंटरव्यू पास करना होगा। इन आवेदकों को आवेदन फॉर्म के ऊपर एमएस-20 जरूर लिखना होगा।
ये हैं जरूरी तारीखें
प्रोग्राम में एडमिशन के इच्छुक आवेदक 23 अगस्त 2017 तक आवेदन फॉर्म भर सकते हैं। लिखित परीक्षा का आयोजन 27 अगस्त 2017 को सुबह 11:30 बजे से किया जाएगा। वहीं, इंटरव्यू का आयोजन 31 अगस्त 2017 को दोपहर 12 बजे से होगा। चयनित आवेदकों की लिस्ट की घोषणा 6 सितंबर 2017 को दोपहर 3 बजे की जाएगी। क्लासेज की शुरुआत 13 सितंबर 2017 को दोपहर 12:30 बजे से होगी।
कैसे करें आवेदन
यूनिवर्सिटी ऑफ कलकत्ता के पीजी डिप्लोमा इन मीडिया स्टडीज: फिल्म एंड टेलीविजन प्रोग्राम में एडमिशन के लिए आवेदक यूनिवर्सिटी की वेबसाइट http:// www.caluniv.ac.in पर जाकर आवेदन फॉर्म डाउनलोड कर सकते हैं। इसके साथ ही आवेदकों को कैश चालान के जरिए 250 रुपए की आवेदन फीस भी भरनी होगी। सभी आवेदकों को भरा हुआ आवेदन फॉर्म इस पते पर भेजना होगा -Department of Journalism &Mass Communication, Hardinge Building (Second Floor) College Street Campus, Kolkata -700073
Published on:
22 Aug 2017 05:57 pm
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
