
आज यहां से देखें CBSE NEET 2018 Answer Key और OMR Sheet
CBSE की ओर से जारी NEET Answer Key, Images of OMR तथा Test Booklet Code आदि आज यानी May 25 को आप आॅनलाइन देख सकते हैं। CBSE से इनको बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट Cbseneet.nic.in पर जारी किया जा रहा है। इस बारे में बोर्ड की ओर से सूचना जारी करते हुए एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है। बोर्ड द्वारा जारी इस नोटिफिकेशन को आप नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके देख सकते हैं।
CBSE द्वारा NEET Answer Key, Images of OMR and Responses to the questions marked by the candidates and Test Booklet Code of the candidates बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर ही जारी किए जा रहे हैं। इस बार NEET 2018 यानी national level medical entrance examination 2018 का आयोजन May 6 को आयोजित किया गया था जिसकी Answer Key, OMR Sheet की scanned Images आदि चीजें स्टूडेंट्स अपनी user ID (Registration No.) तथा Password पासवर्ड के जरिए website से May 25 को देख सकते हैं।
इतना लगेगा आॅब्जेशन चार्ज
बताया गया है कि CBSE candidates की ओर से Answer Key, OMR grading तथा Test Booklet Code में किसी प्रकार के आब्जेशन उठाकर कॉपी री—चेकिंग के लिए स्टूसडेंट्स को 1000 रुपए फीस देनी होगी। NEET Answer Keys तथा challenge process के लिए आवेदन 27 मई तक किए जा सकेंगे।
How to download NEET Answer Key 2018
NEET Answer Key 2018 download आप बोर्ड की आॅफिशियल वेबसाइट पर जाकर कर सकते हैं। इसके लिए आपको नीचे दिए गए स्टेप्स फोलो करने हैं—
- सबसे पहले cbseneet.nic.in पर जाएं।
- इसके बाद user ID (Registration No.) तथा Password डाउलकर वेबसाइट पर Log in अपनी करें।
- ऐसा करने पर आपकी आंसर की डिस्पले हो जाएगी जिसें आप चेक कर सकते हैं।
13.26 लाख स्टूडेंट्स ने दी परीक्षा
CBSE द्वारा आयोजित NEET 2018 Exam में 13.26 लाख उम्मीदवारों से हिस्सा लिया था। इसमें 700 से ज्यादा Board's officials को देश के 136 शहरों में भेजा गया था। इस एग्जम के लिए 2255 centres में 56000 rooms कमरे बुक किए गए थे। इस परीक्षा में लगभग 2,00,000 लागों की ड्यूटी लगाई गई थी।
Published on:
25 May 2018 11:59 am
बड़ी खबरें
View Allशिक्षा
ट्रेंडिंग
